कोयले के इस प्रयोग से 'केतु' की अशुभता होती है दूर, आज और कल के दिन बन रहा है केतु को शांत करने का विशेष संयोग
Ketu : केतु को पाप ग्रह माना गया है. इसके पास अपना दिमाग नहीं है. केतु अशुभ होने पर धन की हानि करता है, जॉब और बिजनेस में बुरे फल देता है. मंगलवार और बुधवार को केतु को शांत करने का संयोग बन रहा है
![कोयले के इस प्रयोग से 'केतु' की अशुभता होती है दूर, आज और कल के दिन बन रहा है केतु को शांत करने का विशेष संयोग November 10 Kaal Sarp Dosh And Pitra Dosh Ketu Is Factor Of Research And Intelligence Do Remedy Eight Pieces Of Coal Floated Running water कोयले के इस प्रयोग से 'केतु' की अशुभता होती है दूर, आज और कल के दिन बन रहा है केतु को शांत करने का विशेष संयोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/b50bc3511ab74402deddc13c3a8dce19_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ketu : केतु को ज्योतिष शास्त्र में एक विशेष ग्रह माना गया है. केतु पाप ग्रह है. इसका सिर नहीं है. इसलिए कहा जाता है कि इसके पास अपना दिमाग नहीं है. केतु को छाया ग्रह भी माना गया है. केतु अशुभ होने पर जीवन को तहस-नहस कर देता है. व्यक्ति की मेहनत को बर्बाद कर देता है. व्यक्ति को एक दो साल नहीं बल्कि कई सालों तक परेशान करता है. केतु अशुभ होने पर इन चीजों को प्रभावित करता है-
- शिक्षा
- करियर
- जॉब
- बिजनेस
- दांपत्य जीवन
- सेहत
संबंध
कालसर्प दोष और पितृ दोष
केतु जब राहु के साथ संबंध बनाता है तो कालसर्प दोष की उत्पत्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र में कालसर्प दोष को एक अशुभ योग के रूप में देखा जाता है. केतु से पितृ दोष जैसी स्थिति भी बनती है. केतु जब अशुभ होता है तो व्यक्ति को बहुत संघर्ष कराता है.
मोक्ष, रिसर्च और खुफिया चीजों का कारक है केतु
ज्योतिष शास्त्र में केतु को पाप ग्रह के साथ साथ एक क्रूर ग्रह भी माना गया है. केतु व्यक्ति को खोजी, शोध करने वाला और रहस्मय विषयों का जानकार और उसमें रूचि रखने वाला बनता है. इसके साथ ही केतु मोक्ष का भी कारक माना गया है. केतु को बहुत ही निडर और साहसी ग्रह बताया गया है.
केतु धनवान भी बनाता है
केतु सदैव अशुभ फल प्रदान करता है, ऐसा नहीं है. शुभ ग्रहों की दृष्टि से और शुभ स्थिति में होने पर केतु अत्यंत शुभ फल भी प्रदान करता है. केतु शुभ हो तो व्यक्ति को धनवान भी बनाता है इसके साथ ही करियर में बहुत ऊंचाई प्रदान कराता है. इसलिए केतु को शुभ बनाना जरूरी बताया गया है.
केतु के उपाय
मंगलवार और बुधवार का दिन केतु के उपाय के लिए शुभ माना गया है. 9 नवंबर 2021 को मंगलवार का दिन है और 10 नवंबर को बुधवार का दिन है. बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने से केतु ग्रह की शांति होती है. इसके अलावा मंगलवार के दिन कोयले के आठ टुकड़े बहते हुए पानी में प्रवाहित करने से केतु की शांति होती है. इसके साथ ही लाल चींटियों को आटा खिलने से भी केतु शुभ होता है. बुधवार के दिन गणेश द्वादश स्त्रोत का पाठ करने से भी केतु की अशुभता दूर होती है.
यह भी पढ़ें:
Vastu Shastra: घर का वास्तु गड़बड़ है तो बड़ी आसानी से लगा सकते हैं पता, बस देना होगा इन बातों पर ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)