Rashi Parivartan in November 2021 : ग्रहों की चाल की मुताबिक नवंबर 2021 का महीना बहुत ही विशेष है. इस महीने कई महत्वपूर्ण ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि समेत सभी 12 राशियों पर असर देखने को मिलेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. नवंबर के महीने में कौन-कौन से ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, आइए जानते हैं-
तुला राशि में बुध का राशि परिवर्तन (Mercury Transit 2021)
नवंबर माह का पहला राशि परिवर्तन तुला राशि में होने जा रहा है. दिवाली से पहले पंचांग के अनुसार 02 नवंबर 2021, मंगलवार को प्रात: 9 बजकर 43 मिनट पर बुध कन्या राशि को छोड़कर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. तुला राशि में बुध का गोचर 22 नवंबर तक रहेगा. इसके बाद बुध का प्रवेश वृश्चिक राशि में होगा.
वृश्चिक राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन (Sun Transit 2021)
सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. नवंबर माह का दूसरा परिवर्तन वृश्चिक में होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 16 नवंबर 2021, मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर होगा. सूर्य इस राशि में 16 दिसंबर 2021 तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य का प्रवेश धनु राशि में होगा.
कुंभ राशि में गुरु का राशि परिवर्तन (Jupiter Transit 2021)
गुरु यानि बृहस्पति ग्रह वर्तमान समय में कुंभ राशि में विराजमान हैं. जहां पर गुरु, शनि देव के साथ युति बनाकर विराजमान हैं. पंचांग के अनुसार गुरु कुभ राशि से निकलकर 20 नवंबर 2021 को प्रात: 11 बजकर 23 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
वृश्चिक राशि में बुध का राशि परिवतर्न (Mercury Transit in Scorpio 2021)
पंचांग के अनुसार वाणी, वाणिज्य, लेखन और संचार आदि के कारक बुध 21 नवंबर 2021, रविवार को प्रात: 4 बजकर 37 मिनट पर तुला राशि से निकल कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. बुध इस राशि में 10 दिसंबर 2021 तक विराजमान रहेंगे.