November 2022 Calendar: नवंबर का महीना धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष है. चातुर्मास का समापन भी नवंबर में ही हो रहा है. पंचांग के अनुसार 4 नवंबर 2022, को कार्तिक शुक्ल की एकादशी है. इसे देव उठनी एकादशी, प्रबोधिनी एकादशी और देव उत्थान एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु अपनी शय्या से उठाते हैं और पृथ्वी के समस्त कामों को अपने हाथों में ले लेते हैं. 


नवंबर में ग्रहों की चाल में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. नवंबर माह में कौन-कौन से ग्रह किस राशि में अपनी स्थिति को बदल रहे हैं, आइए जानते हैं-


वृश्चिक राशि में शुक्र गोचर 2022 (Venus Transit in Scorpio 2022)
नवंबर माह का पहला राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि में होने जा रहा है. भोग विलास, प्रेम, रोमांस, सुख समृद्धि आदि के कारक शुक्र पंचांग के अनुसार 11 नवंबर 2022 को वृश्चिक राशि में गोचर करेगें. शुक्र राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. लेकिन मिथुन, सिंह, तुला और मीन राशि वालों को इस दौरान विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.


वृष राशि में मंगल वक्री का प्रवेश (Mangal Vakri 2022)
मंगल वर्तमान समय में वक्री होकर मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. 13 नवंबर 2022, को मंगल का वृषभ राशि में गोचर होगा. मंगल यह राशि परिवर्तन वक्री अवस्था में ही होगा. मंगल का यह परिवर्तन सभी को प्रभावित करेगा. इस दौरान वृष, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि वालों को सेहत और स्वभाव पर विशेष ध्यान देना होगा.


वृश्चिक राशि में बुध का राशि परिवर्तन (Mercury Transit in Scorpio)
13 अक्टूबर को मंगल का राशि परिवर्तन हो रहा है, वहीं इसी दिन वृश्चिक राशि में बुध का गोचर वृश्चिक राशि में होगा. बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को बिजनेस, कानून, त्वचा, दवा, लेखन, गायन आदि का भी कारक माना गया है. इस दौरान मेष, मिथुन, कन्या राशि वालों को वाणी और धन से जुड़े मामलों में विशेष सावधानी बरतनी की अवश्यकता है.


वृश्चिक संक्रांति नवंबर 2022 (Sun Transit 2022)
नंवबर में सूर्य का परिवर्तन वृश्चिक राशि में हो रहा है. पंचांग के अनुसार 16 नवंबर 2022 को सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर होगा. सूर्य के इस गोचर को वृश्विक संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन दान और पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है.


मीन राशि में गुरू मार्गी (Guru Margi 2022)
नवंबर माह का सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन मीन राशि में होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 24 नवंबर 2022 को मीन राशि में गुरू यानि बृहस्पति वक्री से मार्गी हो जाएंगे. गुरू के मार्गी होने से शुभता में वृद्धि होगी. इस प्रभाव मेष से मीन राशि तक के जातकों पर पड़ेगा.


Weekly Horoscope: मेष राशि से कन्या राशि तक के लोगों के लिए कैसे रहेगें आने वाले सात दिन, जानें साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.