November 2022 Grah Gochar: इस सप्ताह वृश्चिक में शुक्र, बुध और सूर्य एक साथ करेंगे गोचर, जानें शुभता-अशुभता
November 2022 Grah Gochar: इस सप्ताह तीन प्रमुख ग्रह एक ही राशि वृश्चिक में विराजमान होंगे. आइये जानें ग्रहों की इस स्थिति का क्या प्रभाव होगा?
![November 2022 Grah Gochar: इस सप्ताह वृश्चिक में शुक्र, बुध और सूर्य एक साथ करेंगे गोचर, जानें शुभता-अशुभता November 2022 Shukra Budh Surya Gochar in Scorpio Transit Effect November 2022 Grah Gochar: इस सप्ताह वृश्चिक में शुक्र, बुध और सूर्य एक साथ करेंगे गोचर, जानें शुभता-अशुभता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/c1b4acbeced703fbfba1addd0105a52c1668404430405278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
November 2022 Grah Gochar: ज्योतिष की नजरिये से यह सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्योंकि इस सप्ताह एक ही राशि में तीन प्रमुख ग्रह विराजमान होकर गोचर करेंगे. ज्योतिष में ग्रहों के चल परिवर्तन या राशि परिवर्तन का विशेष प्रभाव होता है. जब कोई ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरे राशि में प्रवेश करता है या फिर अपनी चाल परिवर्तित करता है. तो इसका शुभ – अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. आइये जानें इसकी शुभता और अशुभता:-
शुक्र गोचर 2023 (Shukra Gochar 2022, Venus Transit in Scorpio)
पंचांग के अनुसार, शुक्र ग्रह 11 नवंबर 2022, शुक्रवार को 8:20 AM पर तुला से निकलकर वृश्चिक में प्रवेश का चुके है. शुक्र को सुख-संपदा, वैभव, ऐश्वर्य और धन आदि का कारक ग्रह माना जाता है. ये एक शुभ ग्रह है.
बुध गोचर 2022 (Budh Gochar 2022, Mercury Transit 2022)
ग्रहों के राजकुमार बुध 13 नवंबर को 9: 13 PM पर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं. बुध तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश किये हैं. बुध का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के साथ-साथ कर्क, कन्या और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ होगा. इनको भाग्य का पूरा लाभ मिलेगा.
सूर्य गोचर 2022 ( Sun Transit 2022, Surya Gochar 2022)
पंचांग के अनुसार, सूर्य देव 16 नवंबर को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. जहां पर शुक्र और बुध पहले से विराजमान रहेंगे. ऐसे में इन 3 प्रमुख ग्रहों का वृश्चिक राशि में गोचर बेहद खास होगा.
ग्रहों की शुभता
बुध गोचर से वृश्चिक के साथ-साथ कर्क, कन्या और मीन के लिए यह यह समय बेहद शुभ रहेगा. इनकी इनकम बढ़ेगी. वहीं शुक्र गोचर से मिथुन कन्या, मकर, वृश्चिक और कर्क राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है. इनकी सुख सुविधा में वृद्धि होगी. सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर से कैरियर और व्यापार में तरक्की होती है.
शुक्र बुध और सूर्य ग्रह की अशुभता
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध बुद्धि, व्यापार, वाणी, त्वचा, धन आदि के कारक माने जाते हैं. बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. जिन जातकों की कुंडली में बुध कमजोर होते हैं. उन्हें कर्ज, त्वचा संबंधी रोग जैसी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. व्यापार और नौकरी में नुकसान होता है. शुक्र के कमजोर होने से सुख सुविधा में कमी आती है. विवाह आदि में बाधा आती है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)