Gochar 2024 in November: नवंबर 2024 में होगा शनि की चाल में सबसे बड़ा परिवर्तन
Shani Margi in Kumbh Rashi November 2024: नवंबर में कई बड़े ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने वाला है. इस ग्रह की चाल में जल्द बदलाव आने वाला है. नवंबर का सबसे बड़ा परिवर्तन किस राशि में हो रहा है.
November Gochar 2024: नवंबर का महीना शुरु हो चुका है. नवंबर (November 2024) के महीने में कई बड़े गोचर होने वाले हैं. इन गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ने वाला है. लेकिन इन सभी गोचर में सबसे बड़ा गोचर एक राशि में होना वाला है जिसका असर मिश्रित परिणाम लेकर आएगा.
शनि ग्रह जल्द ही अपनी चाल में जल्द ही परिवर्तन करने वाले हैं. शनि इस समय कुंभ राशि में विराजमान है, कुंभ शनि की स्वंय राशि है. शनि एक राशि से दूसरी राशि में जानें में लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं. लेकिन इस दौरान शनि अपनी चाल में परिवर्तन करते रहते हैं. जून 2024 में शनि (Saturn) कुंभ राशि में वक्री चाल यानि उल्टी चाल चल रहे है, लेकिन 15 नवंबर को कुंभ राशि में बड़ा परिवर्तन होने वाला है. 15 नवंबर, 2024 को शनि वक्री से मार्गी होने वाले हैं. शनि का मार्गी होना बहुत सी राशियों के लिए शुभ परिणाम और बहुत सी राशियों के लिए अशुभ फल लेकर आ सकता है.
कब होगा शनि का परिवर्तन?
नवंबर में कई बड़े ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने वाला है. नवंबर में शनि राशि परिवर्तन नहीं बल्कि अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे. न्याय और कर्म के देवता शनि देव 15 नवंबर को शाम 5.11 मिनट पर अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे और शनि मार्गी (Shani Margi) हो जाएंगे.
शनि साल 2025 में अपनी राशि में परिवर्तन करने वाले हैं. शनि का राशि परिवर्तन अगले 4 महीने के बाद होगा. 15 नवंबर के बाद इन कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरुरत है.
किस राशि में होगा शनि का परिवर्तन ?
कुंभ राशि में शनि की चाल में परिवर्तन होने वाला है. कुंभ राशि वालों के लिए यह समय शानदार होगा. इस राशि के लोगों को लाभ होने की संभावना है. अटके हुए कार्य पूरे होंगे. बिजनेस में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. आप इस दौरान किसी नए काम को शुरु करने की प्लैनिंग कर सकते हैं. जॉब और करियर को आप एक नई दिशा दे सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें