Capricorn Monthly Horoscope: मकर राशि वालों को नवंबर में मीडिया, मेडिकल और इन क्षेत्रों में मिलेगा लाभ, जानें मासिक राशिफल
Capricorn Monthly Horoscope November 2022: मकर राशि का मासिक राशिफल (Masik Rashifal November 2022) क्या कहता है? पं. सुरेश श्रीमाली से आइए जानते हैं, नवंबर का राशिफल.
Capricorn Monthly Horoscope, Masik Rashifal November 2022, Makar Rashi: 5,6,24,25 नवंबर को मकर राशि वालों के लिए चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे मीडिया, चिकित्सा, विपणन और प्रबंधन से संबंधित लोगों की इस माह चांदी हो सकती है. गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पारिवारिक व्यवसाय (Family Business) में नया बदलाव अच्छा लाभ दिला सकता है.
10 नवंबर तक दशम भाव में व 13 नवंबर से एकादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा. जिससे आपकी टीम और प्रतिभा क्षमता आपको अगले तीन-चार माह गुजरते-गुजरते शानदार सफलता दिला सकती है. बशर्ते काम दमदार हो.
3,4,26,27,30 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे स्टार्टअप और दूसरी बिजनेस डील में कानून जानकारी जरूर रखें अन्यथा मुंह की खानी पड़ सकती है.
मकर राशि- जॉब, करियर
10 नवंबर तक शुक्र दशम भाव में मालव्य योग बनाऐगें, जिससे इस माह में आप अपने ऑफिस में अपने काम में बदलाव लाएगें असरदार माहौल बन सकता है. 3,4,12, 13, 30 नवंबर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे बढ़ोत्तरी हो सकती है, आप कुछ कम लाभ पर काम करके देखें. 15 नवंबर तक दशम भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे जॉब बदलाव का बहुत सोच समझ कर निर्णय लें, क्योंकि फिलहाल कोई परेशानी नहीं चाहते हैं तो मुनासिब नहीं होगा.
12 नवंबर तक दशम भाव में व 16 नवम्बर से एकादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) का सहारा इनकम में उछाल लाने वाला सिद्ध हो सकता है.
मकर राशि- लव रिलेशनशिप
5,6, 24,25 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे इस महीने में सिंगल को लाइफ पार्टनर मिल सकता है. 3,4,26,27,30 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे बालिग बच्चे आपके (Stress Level) को किसी करतूत से बढ़ाने का काम कर सकते हैं, जागरूकता जरूरी है. 10 नवंबर तक फैमली लाइफ के कारक शुक्र दशम भाव में मालव्य योग बनाऐगे जिससे जीवनसाथी को हर सुख-दुःख में सहयोग करना आपके शादीशुदा जीवन के लिए हितकारी होगा.
मकर राशि- शिक्षा
2,19,20,28, 29 नवंबर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे विदेश (Abroad) में जो छात्र पढ़ रहे हैं वे यदि घर या अपने देश में ही प्लेसमेंट चाहते हैं तो नवंबर उनके लिए ही है. पंचम भाव के लॉर्ड शुक्र 10 नवंबर तक दशम भाव में व 13 नवंबर से एकादश भाव में बुध के साथ लक्ष्मीनारायण योग बनाऐगें, जिससे उच्च शिक्षा (Higher Education) वाले विद्यार्थियों के लिए ये महीना थोड़ा मुश्किल है और उनको अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में परेशानी हो सकती है. शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे लेखन पर मेहनत करके आप परीक्षा (Exam) में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.
मकर राशि- सेहत, ट्रैवल
3,4,21,22,23,30 नवंबर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे मन में संशय रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. कसरत करें, खानपान में लापरवाही न बरतें. 1,2, 5,6,28,29 नवंबर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे यात्रा (Travel) करते समय आप सभी सावधानियां बरतें.
मकर राशि- उपाय
2 नवंबर आंवला नवमी पर- अगर आप नवयौवन या सुन्दरता प्राप्त करना चाहते हैं, तो एक बड़ा-सा कद्दू लेकर, उसे ऊपर से काटकर उसे खोखला कर लें और उसके अंदर फल, अन्न और अपने सामर्थ्य अनुसार थोड़े पैसे रखने चाहिए और उसकी पूजा करनी चाहिए. पूजा के बाद उसे किसी ब्राह्मण को दान कर देना चाहिए.
4 नवंबर देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपने दाम्पत्य संबंधों को सुखमय और मधुर बनाना चाहते हैं, तो तुलसी के पौधे में श्रृंगार का सामान चढ़ाकर उसकी पूजा करनी चाहिए और पूजा के बाद सारा सामान किसी सुहागिन महिला को भेंट कर देना चाहिए.
6 नवंबर वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने अंदर सकारात्मक विचारों का समावेश करना चाहते हैं, तो एक पीपल का पत्ता लेकर, उस पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और श्री विष्णु के चरणों में ऊँ नमो भगवते नारायणाय कहते हुए अर्पित करें. साथ ही किसी पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं.
16 नवंबर श्री काल भैरवाष्टमी पर- अगर कुछ दिनों से आपको ऐसा आभास हो रहा है कि आपके ऊपर कोई मुसीबत आने वाली है, तो पहले ही उस मुसीबत को अपने से दूर करने के लिये आपको एक कच्चा जटावाला नारियल लेकर श्री भैरव का ध्यान करते हुए उसे जमीन पर फोड़ना चाहिए और फोड़ने के बाद उसके टुकड़ों को बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए.
November Horoscope 2022: मेष, वृष, मिथुन समेत सभी राशियों का जानें मासिक राशिफल