November Panchak 2022: नवंबर में पंचक खत्म होते ही शुरू हो जायेंगे शुभ और मांगलिक कार्य, जानें तारीख
November Panchak 2022: ज्योतिष में पंचक को एक अशुभ योग माना गया है. नवंबर माह 2022 का पंचक 7 नवंबर सोमवार को समाप्त होगा. आइये जानें इससे जुड़े नियम.
November Panchak 2022 Date: हिंदू धर्म में जब वही किसी कार्य को किया जाता है. तब शुभ समय, मुहूर्त को देखा जाता है. इसके लिए जातक पंचांग की मदद लेते हैं. हिंदी पंचांग के अनुसार हर माह में पांच दिन ऐसे होते हैं, जिसमें किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. पंचांग में इन पांच दिनों को पंचक कहा जाता है.
पंचक योग कब बनता है?
ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा जब कुंभ और मीन राशि में होता है तो उस योग को पंचक योग कहते हैं. व्यवहार में पंचक का अर्थ रिपीटेशन है. यानी पंचक योग जो घटना होती है उसका दोहराव होता है. मान्यता है कि पंचक के दौरान किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उस परिवार में इस घटना रिपीटेशन हो सकता है. इस ली पंचक के दुष्प्रभाव से बचने के लिए पंचक शांति की पूजा करवाई जाती है.
नवंबर में कब खत्म होगा पंचक?
वैदिक पंचांग के अनुसार नवंबर महीने में पंचक 7 नवंबर 2022, दिन सोमवार को सुबह 00 बजकर 04 मिनट (00.04 AM) पर समाप्त होगा. इसकी शुरुआत 2 नवंबर 2022, दिन बुधवार हुई थी.
नवंबर पंचक तिथियां 2022 (November Panchak 2022 Date)
- नवंबर में पंचक प्रारंभ : 02 नवंबर 2022 दिन बुधवार को दोपहर बाद 02:16 बजे (02:16PM)
- नवंबर में पंचक समाप्त: 07 नवंबर 2022 दिन सोमवार को 00:04 AM तक
पंचक के प्रकार
हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक पंचक 5 प्रकार के होते हैं जो कि निम्नलिखित प्रकार के होते हैं.
- राज पंचक : सोमवार से शुरु होने वाले पंचक को रोग पंचक कहते हैं.
- अग्नि पंचक : मंगलवार से शुरु होने वाले पंचक को अग्नि पंचक कहते हैं.
- चोर पंचक : शुक्रवार को शुरू होने वाले पंचक को चोर पंचक कहते हैं.
- मृत्यु पंचक : शनिवार को शुरू होने वाले पंचक को मृत्यु पंचक कहते हैं.
- रोग पंचक : रविवार को शुरु होने वाले पंचक को रोग पंचक कहते हैं.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.