Panchak 2022 November: हिंदू धर्म में कोई भी कार्य करने के पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त का विचार किये जाने की परंपरा है. ज्योतिष में वैसे तो पंचक को अशुभ मुहूर्त में गिना जाता है लेकिन यह भी बताया गया है कि पचंक में कुछ शुभ कार्य भी किये जा सकते हैं. साथ ही पंचक के दौरान कुछ कार्यों को करने की मनाही भी है. पंचक के दौरान कौन से शुभ कार्य किये जा सकते हैं. इसके जानने के साथ आइये सबसे पहले यह जानें कि नवंबर माह में पंचक कब से शुरू हो रहा है और कब खत्म होगा?
नवंबर में पंचक कब से होगा शुरू?
वैदिक पंचांग के अनुसार नवंबर महीने में पंचक 2 नवंबर 2022, दिन बुधवार से शुरू हो रहा है और 7 नवंबर 2022, दिन सोमवार को सुबह 00 बजकर 04 मिनट (00.04 AM) पर समाप्त होगा.
नवंबर पंचक तिथियां 2022 (November Panchak 2022 Date)
- नवंबर में पंचक प्रारंभ : बुधवार, 02 नवंबर2022 को दोपहर बाद 02:16 बजे (02:16PM)
- नवंबर में पंचक समाप्त: सोमवार, 07 नवंबर 2022 को 00:04 AM तक
पंचक कब होता है?
ज्योतिष शास्त्र में पंचक को शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है. नक्षत्रों के मेल से बनने वाले विशेष योग को पंचक कहा जाता है. जब कुंभ और मीन राशि के बीच में चन्द्रमा होता है, तब इस समय को पंचक कहते हैं. पांच नक्षत्र - घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती. जब इन नक्षत्रों पर चन्द्रमा गोचर करता है तो उस काल को पंचक कहा जाता है.
पंचक में इन कार्यों को करने से मिलते हैं ढेरों फायदे
व्यावहारिक रूप से पंचक काल को हम रिपीटेशन अर्थात दोहराने का कारक मानते हैं. इसका मतलब है कि पंचक में कोई घटना होती है तो इसके दोहराने की प्रबल संभावना होती है. जब कोई घटना रिपीट होती है तो उससे सुख की अनुभूति भी हो सकती है और दुःख की भी. ऐसे में पंचक के दौरान गृह प्रवेश, वाहन खरीदारी, भवन का रजिस्टरेशन, मुंडन इत्यादि कार्यों का रिपीटेशन सुख की अनुभूति कराता है. इस लिए पंचक के दौरान इन कार्यों को किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.