Numerology Number 1: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंकज्योतिष मूलांक पर आधारित होते जो 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. हर एक मूलांकी की अपनी खासियत होती है. मूलांक 1 वाले लोगों का व्यक्तित्व बिल्कुल अलग होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होगा.


मूलांक 1 का स्वामी सूर्य है जिसे जीवन शक्ति का प्रतीक माना जाता है. मूलांक 1 वाले लोग अपने आप दॄढ़ निश्चय और नेतृत्त्व करने की उत्तम क्षमता की वजह से जाने जाते हैं. आइए जानते हैं कि मूलांक 1 वाले लोग कैसे होते हैं.


ईमानदार होते हैं मूलांक 1 वाले 


मूलांक 1 वालों में ईमानदारी कूट-कूट कर भरी होती है. कुछ हद तक ये लोग हठी और अहंकारी भी होते हैं. मूलांक 1 वाले लोग स्वाभिमानी, अति महत्वाकांक्षी, आकर्षक, सुन्दर, अपना कार्य करने में निपुण और सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. यह लोग किसी के भी अधीन काम करना पसंद नहीं करते हैं. मूलांक 1 वाले लोग निडर, साहसी और स्वाभिमानी होते हैं. जीवन में आने वाली कठिनाइयों से बिल्कुल नहीं घबराते हैं. हालांकि यह लोग कभी-कभी स्वार्थी भी हो जाते हैं.


आर्थिक स्थिति होती है अच्छी


मूलांक 1 वाले लोग जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती हैं. इन्हें कभी भी धन की कमी नहीं होती है. यह लोग अपनी शान-शौकत पर भी काफी धन खर्च कर देते हैं. इन लोगों को अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है. 2, 3, 9 मूलांक वालों से इनकी अच्छी जमती है. इनका प्रेम सम्बन्ध स्थायी रहता है. सेहत से जुड़ी इन्हे ज्यादा समस्या नहीं होती है. मूलांक  1 वाले लोगों के लिए रविवार और सोमवार का दिन शुभ होता है.


Nariyal Ke Totke: हाथ में नहीं टिक रहा है धन तो कर लें ये उपाय, लक्ष्मी जी हो जाएंगी प्रसन्न


Budhwar Upay: बुधवार के दिन इन 5 गलतियों से बढ़ती है परेशानी, होती है धन की हानि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.