Numerology, Mulank 9: जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 को होता है. उनका मूलांक 9 (Mulank 9) होता है. मूलांक 9 (Mulank 9) वालों का स्वामी ग्रह मंगल (Mangal) होता है. यह लोग शरीर से बहुत स्वस्थ और ऊर्जावान होते हैं. साहसी और निडर भी होते हैं. कठिन से कठिन परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने में माहिर होते हैं. मूलांक 9 (Mulank 9) में जन्म लेने वाले लोग बहुत प्रतिभाशाली और सामाजिक होते हैं. ये समाज में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं.


मूलांक 9 वालों का स्वभाव (Nature of Mulank 9)


मूलांक 9 (Mulank 9) में जन्म लेने वाले लोग बड़े स्वाभिमानी होते हैं. इन्हें अनुशासन में रहना अच्छा लगता है. लोगों से बातें करना और उनसे अपना काम निकालना इन्हें बखूबी आता है. इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है. इनके जीवन में उतार-चढ़ाव लगा रहता है. ये किसी समस्या का सामना निडरता से करते हैं. मूलांक 9 (Mulank 9) में जन्म लेने वाले लोग बड़ा रिस्क उठाते हैं. इसलिए इनका फायदा भी बहुत बड़ा होता है.


इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है. बहुत मेहनती और निडर होने के कारण यह लोग समाज में अपना स्थान स्वयं बनाते हैं. मूलांक 9 (Mulank 9) वाले जातक बहुत कल्पनाशील और रचनात्मक होते हैं और यह अपने व्यवसाय में बहुत ज्यादा सफल होते हैं.


मूलांक 9 वालों का कैरियर (career of Mulank 9)


मूलांक 9 (Mulank 9) में जन्म लेने वाले जातक बड़े रिस्क उठाते हैं. ये आईएएस, आईपीएस और रेलवे में नौकरी करना ज्यादा पसंद करते हैं. बड़े सपने देखने के आदी होते हैं. जिसमें बहुत ज्यादा रिस्क होता है. लेकिन अपने दृढ़ विश्वास के कारण ये उसमें सफलता हासिल कर लेते हैं.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.