Numerology Prediction: अंक शास्त्र के नौ मुलांक, 9 ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये बहुत ही चमत्कारी और रहस्यमयी होते हैं. मनुष्य के चरित्र का आकलन करने के लिए इन्हीं मूलांकों का सहारा लिया जाता है. जन्म की तारीख से ही लोगों के भविष्य की गणना प्रारंभ हो जाती हैं. लोगों के व्यवहार और उनके व्यापार में होने वाले उतार चढ़ाव के बारे में उनके जन्मतिथि को जानकर ही बता दिया जाता है. लोगों की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी? लोगों के वैवाहिक जीवन में क्या परेशानी आएंगी? इन सब सवालों का जवाब अंक ज्योतिष के जानकार पलक झपकते ही बता देते हैं.


इन तीन अंकों से रहें होशियार


मूलांक 3 (Mulank 3)


मूलांक 3 (Mulank 3) में जन्म लेने वाले लोग बहुत ही बुद्धिमान और चतुर होते हैं. जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 और 30 को होता है. उनका मूलांक 3 होता है. इनका स्वामी ग्रह गुरु होता है. गुरु का प्रभाव इन राशियों के ऊपर पड़ता है लेकिन यह लोग अनेक दुर्घटना और हादसों का शिकार होते हैं. इन्हें पारिवारिक और सामाजिक जीवन में अनेक परेशानियां उठानी पड़ती हैं. बहुत बुद्धिमान होते हुए भी इन्हें अपने कैरियर में बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है. इनके रास्ते में अनेक बाधाएं आती हैं.


मूलांक 4 (Mulank 4)


मूलांक 4 (Mulank 4) में जन्म लेने वाले जातकों का भविष्य बहुत उतार-चढ़ाव भरा होता है. यह अंक अनिश्चितता का होता है. इसमें जातको की अनेक क्षमताओं के बावजूद भी उनकी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव होता है. उन्हें सफलता प्राप्त होने में समय लग जाता है. जिन लोगों का जन्म 4, 13 और 22 को होता है. उनका मुलांक चार होता है. इनका स्वामी ग्रह राहु है.


मुलांक 8 (Mulank 8)


मूलांक ( Mulank 8 ) में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव बहुत रहस्यमई और आश्चर्यजनक होता है. यह लोग अक्सर बीमार रहा करते हैं. इनका स्वास्थ ठीक नहीं रहता है. इन्हें जीवन में बहुत अधिक धोखे मिलते हैं. लोगों पर जल्दी विश्वास कर लेना इन की आदत होती है. जिनका जन्म 8 या 17 और 26 तारीख को हुआ होता है. उनका मूलांक 8 होता है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.