Numerology: 8 मूलांक वालों पर होती है शनि की कृपा, कड़ी मेहनत से हासिल करते हैं मुकाम
Number 8 Personality: मूलांक 8 वालोंं की अपनी खासियत होती है. ये लोग कड़ी मेहनत से अपना मुकाम हासिल करते हैं. मूलांक 8 वाले लोग जो लक्ष्य निर्धारित कर ले उसे पूरा कर के ही मानते हैं
![Numerology: 8 मूलांक वालों पर होती है शनि की कृपा, कड़ी मेहनत से हासिल करते हैं मुकाम Numerology 8 mulank people are blessed by Shani achieve success through hard work Numerology: 8 मूलांक वालों पर होती है शनि की कृपा, कड़ी मेहनत से हासिल करते हैं मुकाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/650347fa2e7a6dca1cd3cd7b2e9f08ed1678953492781343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Number 8 in Numerology: अंक ज्योतिष में 8 मूलांक को बहुत खास माना गया है. किसी भी माह की 8, 17 या 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. मूलाकं 8 शनि का अंक माना जाता है. इस अंक वालों पर शनिदेव की कृपा रहती है. इस मूलांक के लोग बहुत अन्तर्मुखी प्रवृति के होते हैं. ये लोग दुनिया से दूर एकनिष्ठ होकर अपने कामो में लगे रहते हैं. इस मूलांक के लोग शांत, गंभीर और निश्छल प्रवृति के होते हैं. यह लोग जिंदगी में धीरे- धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं. आइए जानते हैं मूलांक 8 वालों का व्यक्तित्व कैसा होता है.
कड़ी मेहनत से हासिल करते हैं मुकाम
8 मूलांक वाले कड़ी मेहनत से अपना मुकाम हासिल करते हैं. मूलांक 8 वाले लोग जो लक्ष्य निर्धारित कर ले उसे पूरा कर के ही मानते हैं. यह लोग मार्ग में आने वाली बाधाओं से कभी निराश नहीं होते हैं. शिक्षा के लिए इन लोगों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है. धन के मामले में ये लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. मूलांक 8 वाले लोगों में बचत करने की अच्छी प्रवृत्ति होती है. ये लोह बिल्कुल भी फिजूलखर्ची नहीं करते हैं. धन कमाने के लिए ये लोग दिन-रात मेहनत करते हैं. इन लोगों के मित्र बहुत कम होते हैं. मूलांक 3,4,5,7 और 8 की ओर इनका लगाव ज्यादा रहता है.
मूलांक 8 वालों के प्रेम संबंध
मूलांक 8 वालों के प्रेम सम्बन्ध स्थाई नहीं रहते, कई बार तो ये मन ही मन में प्रेम करते रहते हैं. आमतौर पर इनका विवाह देरी से होता है. गृहस्थ जीवन के सुखी होने में व्यवधान आ सकता है. साथी के साथ इनकी परस्पर अनबन रहती है. संतान प्राप्ति में देरी भी हो सकती है लेकिन संतान से इन्हें पूरा सहयोग मिलता है. मूलांक 8 वाले लोग मेहनत और लगन के कार्यो में सफल रहते हैं. ज्यादातर ये डॉक्टर, कैमिस्ट, हार्डवेयर स्टोर, ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार और मशीनरी पर काम करते हैं.
शुभ अंक और रंग
मूलांक 8 वालों के लिए शुभ अंक 8, 17 और 26 तारीख हैं. जबकि शुभ दिन बुधवार, शुक्रवार, सोमवार और गुरुवार होते हैं. रंगों की बात की जाए तो मूलांक 8 के लिए गहरा भूरा, काला और नीला रंग अनुकूल होते हैं.
ये भी पढ़ें
लग गया खरमास, अगले एक महीने भूलकर भी ना करें ये काम, माना जाता है अशुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)