Numerological Predictions: अंक शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जिसमें महारत हासिल करने के लिए आपको सतत प्रयास और कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है. जो लोग अंकों के बारे में जानते हैं, उन्हें लोगों के व्यवहार को जानने समझने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है. क्योंकि उन्हें अंकों का खेल पता होता है. जन्मकुंडली में तमाम आड़ी तिरछी रेखाओं में लिखे हुए अंकों के माध्यम से हमारे जीवन में आने वाली कठिनाई और परेशानियों या उन्नति और अवनति के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. आज हम आपको मूलांक 4 में जन्म लेने वाले व्यक्तियों के व्यक्तित्व के बारे में बताएंगे.


मूलांक 4 (Mulank 4)


जिन लोगों का जन्म 4, 13 या 22 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक चार (Mulank 4) होता है. मूलांक 4 (Mulank 4) वाले जातकों का स्वामी ग्रह राहु है. जिसका सीधा संबंध भगवान सूर्य देव से है. इन जातकों पर सूर्य भगवान की कृपा देखने को मिलती है.


मूलांक 4 वालों का व्यवहार (Behave of Mulak 4)


मूलांक 4 में जन्म लेने वाले जातकों का भविष्य बड़ा ही उज्जवल होता है. यह बचपन से ही अपने स्वार्थ के बारे में सजग होते हैं. इन्हें दूसरों से काम निकालने में महारत हासिल होती है. ये धनी और संपन्न होते हैं. इनके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है, साथ ही साथ इन्हें यश और सम्मान भी प्राप्त होता है, धन संपन्नता होने की वजह से यह स्वभाव से बड़े घमंडी होते हैं. लोगों से मिलना जुलना, उनसे बातें करना या उनके किसी काम में सहयोग करना इन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है. ये स्वभावत: इतने स्वार्थी होते हैं. कि केवल अपना काम निकलने तक लोगों से संबंध रखना चाहते हैं.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.