Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग खाने-पीने और घूमने पर खर्च करते हैं खूब पैसा, होते हैं शौकीन
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार इस डेट में जन्मे लोग खाने-पीने और ट्रेवल करने के बहुत शौकीन होते हैं. ये लोग इन चीजों पर काफी पैसा खर्च करते हैं.
![Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग खाने-पीने और घूमने पर खर्च करते हैं खूब पैसा, होते हैं शौकीन numerology birth number 5 moolank People born on this date spend heavy money on food and travel Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग खाने-पीने और घूमने पर खर्च करते हैं खूब पैसा, होते हैं शौकीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/01/6cff7c5fba79ab820c4738d49b6ed548_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerological Predictions: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष भी लोगों के भविष्य के बारे में अनुमान लगाता है. अंक ज्योतिष जिसे न्यूमेरोलॉजी (Numerology) भी कहा जाता है. यह जातक के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. अंक ज्योतिष के जरिए आप अपने करियर, विवाह योग, लव लाइफ और कई सारी जानकारी ले सकते हैं. साथ ही उनके स्वभाव, रहन-सहन और खान-पान के बारे में भी अनुमान लगा सकते हैं. आइये जानें जिन लोगों का मूलांक 5 है. उनका स्वभाव कैसा होता है?
मूलांक 5 की गणना
मूलांक 5 उन लोगों का होता है, जिनका जन्म किसी माह के 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 5 के लोग घूमने और खाने-पीने के बहुत शौकीन होते हैं.
मूलांक 5 का स्वभाव
उन तारीखों को जन्मे जिनका योग 5 होता है अर्थात उनका मूलांक 5 होता है. ऐसे लोग बहुत विवेकवान एवं ज्ञानी होते हैं. ये लोग बहुत ही साहसी और कर्मशील भी होते हैं. वे जिस काम को करने के लिए जुट जाते हैं. उसे वे पूरा करके ही रहते हैं. मूलांक 5 वाले लोग स्वार्थी किस्म के होते हैं. इन्हें किसी से भी अपना काम निकलवाना बहुत अच्छी तरह से आता है. अंक शास्त्र में मूलांक 5 को बेहद साहसी, गतिशील और ऊर्जा का अंक माना गया है. ऐसे लोगों का व्यवहार सभी का मन मोह लेता है. मूलांक 5 के जातक घूमने और खाने पीने के बेहद शौकीन होते हैं और इस पर पैसा भी पानी की तरह बहाते हैं.
मूलांक 5 के ग्रह स्वामी
मूलांक 5 के जातक का स्वामी बुध माना जाता है. जिसके कारण मूलांक 5 के जातक बहुत समझदार और चालाक होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)