Numerology: शांत, गंभीर और निश्छल प्रवृत्ति के होते हैं इन तारीखों में जन्में लोग
Numerology: ऐसे व्यक्ति जिन लोगों का जन्म ऐसी तारीख में हुआ है जिनका मूलांक 8 है. वे अत्ति शांत, गंभीर और निश्छल प्रवृत्ति के होते हैं.
Numerology: अंक ज्योतिष या न्यूमैरोलॉजी (Numerology) ज्योतिष शास्त्र की तरह ज्योतिष विज्ञान की वह विधा है, जिसके माध्यम से व्यक्ति को अपने भविष्य और अपने भूतकाल (Future and Past) का ज्ञान होता है. अंक ज्योतिष में मूलांक एक मुख्य घटक है जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी होती है. व्यक्ति का जन्म जिस तारीख को हुआ हो उन तारीखों के इकाई और दहाई अंक को जोड़ देते हैं. जो योगफल आता है. उसे मूलांक कहते हैं. आइये जानें मूलांक 8 यानी जिनका जन्म किसी भी माह के 8, 17, या 26 तारीख में हुआ है. उनका व्यक्तित्व कैसा होगा?
मूलांक 8
अंक ज्योतिष में मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि को माना गया है. जिस प्रकार शनि ग्रह की गति सभी ग्रहों की तुलना में सबसे मंद होती है. उसी प्रकार मूलांक 8 का जातक भी जीवन में धीरे –धीरे सफलता प्राप्त करता है. इन तारीखों में जन्मे जातक बहुत ही रहस्यमयी, शांत, गंभीर और निश्छल प्रवृत्ति के होते हैं. इस मूलांक के जातक किस्मत से अधिक अपने कर्म पर भरोसा करते हैं. ये लोग हर विषय पर पूर्ण गहनता के साथ विचार विमर्श करते हैं. ये लोग न तो किसी की चापलूसी करते हैं और नहीं ही चापलूसी पसंद करते हैं. वे अपने काम से वास्ता रखते हैं और बिना बताये अपना पूरा काम निपटा लेते हैं.
मूलांक 8 के जातक जब किसी काम को शुरू करते हैं तो उसे करके ही छोड़ते हैं. इन्हें दिखावा बिलकुल नहीं पसंद है. ये लोग किस्मत के ज्यादा धनी नहीं होते हैं. इसलिए इन्हें कठिन मेहनत के बाद ही सफलता मिलती है. मूलांक 8 के जातकों को 30 साल के बाद अचानक से इनकी किस्मत बदल जाती है और इनके हर कार्य का परिणाम मिलने लगता है. मूलांक 8 के लोगों के इरादे काफी मजबूत होते हैं. ये अपने दम पर ही आगे बढ़ते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.