Numerological Predictions: भारत की प्राचीनतम सभ्यता में अंक ज्योतिष का बहुत अधिक महत्व है. अंकों के आधार पर लोगों के भविष्य का निर्धारण किया जाता है. उनका कैरियर कैसे होगा. उनका वैवाहिक जीवन कैसा होगा. किस क्षेत्र में उन्हें उन्नति होगी. किन चीजों से उन्हें बचाव करना चाहिए? ऐसे तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए लोग अंक ज्योतिष का सहारा लेते हैं. कुछ तारीखो पर अंक ज्योतिष बहुत ज्यादा प्रभावी रहता है. किसी साल के 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों के लिए, साल 2022 बहुत ही ज्यादा लाभदायक है. क्योंकि इस तारीख़ को जन्में लोगों का मूलांक 8 है. मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि है, साथ ही साथ 2022 का मूलांक 6 है जिसका स्वामी ग्रह शुक्र है. मूलांक 8 वाले जातकों के लिए शुक्र और शनि दोनों का योग बहुत ही ज्यादा लाभदायक और अनुकूल है.
मूलांक 8 वालों का स्वभाव
मूलांक 8 वाले लोगों का व्यवहार शांतप्रिय होता है, ये दृढ़ निश्चयी होते हैं और अपने काम से काम रखने वाले लोग होते हैं. इन्हें दूसरों के काम में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं होता है. ये अपने निर्णय पर अडिग रहते हैं. अपने अडियल स्वभाव के कारण कभी-कभी इन्हें पारिवारिक तनाव भी मिलता है. मूलांक 8 वाले लोग अपने कार्य को सफल बनाने के लिए इतने ज्यादा उत्साहित रहते हैं कि उन्हें समय नहीं मिल पाता, जिसकी वजह से मानसिक तनाव से ग्रस्त रहते हैं. उनका सांसारिक जीवन भी इससे ज्यादा प्रभावित होता है.
यह क्षेत्र है लाभकारी
मूलांक 8 वाले लोगों के लिए व्यापार का सुनहरा अवसर रहता है. क्योंकि इनमें लगन और आत्मविश्वास ज्यादा होता है. इसी कारण यह किसी भी कार्य को करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करते हैं. और सफलता प्राप्त करते हैं. नए व्यापार की स्थापना करना, अच्छे प्रबंधन करना, लोगों से अच्छा व्यवहार करना और समय पर अपना काम निकालना इनकी विशेषता होती है. जिसकी वजह से इनके व्यापार में उन्नति होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.