अंक शास्त्र: एक वर्ष में 12 माह होते हैं और हर माह में दिनों की संख्या अलग-अलग है. अंक ज्योतिष के द्वारा हम जन्मतिथि के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव, करियर, शारीरिक बनावट, शिक्षा, आर्थिक पहलू इत्यादि के बारे में जान सकते हैं और उस व्यक्ति के जीवन में आने वाली शुभता और अशुभता का पता लगाकर भविष्य का प्लान कर सकते हैं. चलिए आज हम बात करते हैं 1 तारीख को जन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं. 


जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1 तारीख को हुआ है. उन सभी लोगों का लकी नंबर 1 होता है. अंक 1 का कारक ग्रहराज सूर्य है. इसलिए अंक 1 वाले सभी लोगों को सूर्य विशेष रूप से प्रभावित करता है.


व्यक्तित्व- अंक 1 वाले व्यक्ति रचनात्मक, सकारात्मक, सोच वाले और नेतृत्व क्षमता के धनी होते है. ये लोग जो कार्य शुरू करते हैं उसे जब तक पूरा नहीं करते इन्हें शांति नहीं मिलती. इन लोगों का विशेष गुण होता है कि यह हर कार्य को पूर्व योजना बनाकर करते हैं. अपने कार्य के प्रति ईमानदार भी रहते हैं.


करियर- 1 तारीख को जन्म लेने वाले लोग पायलट, डॉक्टर, इंजीनियर, लेखक या सरकारी अफसर बनते हैं. इस दिन पैदा होने वाली लड़कियां बहुत सुंदर होती है. कहा जाता है कि इस दिन जन्मी महिलाओं की संगीत कलाओं के प्रति गहरी रुचि होती है.


शारीरिक बनावट- अंक 1 वाले लोगों की आंखें और नजर तीव्र होती है. चेहरा थोड़ा लालपन लिए हुए होता है. जिसके कारण ये और लोगों से अलग और रौबदार दिखते हैं. लगभग पूरा शरीर सुगठित और आकर्षक होता है. इनकी आवाज भारी और कड़क होती है.


स्वभाव- ऐसे लोगों में अनुशासन और जोश कूट-कूट कर भरा होता है. इन्हें खुद का काम करना या बॉस बनना पसंद होता है. काम में किसी की रोका-टोकी यह लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. यह लोग एक राजा की तरह निडर, अनुशासन प्रिय, साहसी और स्वाभिमानी होते हैं. फिर भी लोगों के द्वारा पसंद किए जाते हैं, क्योंकि यह बड़े दिलवाले, निर्दयी, उदार और उपकार वाले होते हैं. इनके इस स्वभाव के कारण समाज में यश और सम्मान प्राप्त करने में सक्षम होते हैं.


शिक्षा - इस अंक के लोग उत्तम शिक्षा को प्राप्त करने में सक्षम होते हैं. अगर पढ़ाई-लिखाई में मन लगाएं तो अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग स्कूल में मॉनिटर और कॉलेज में यूनियन लीडर के रूप में जाने जाते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में अपनी थोड़ी सी मेहनत से अच्छे फल प्राप्त करने में सक्षम होते हैं.


शुभ दिन और तिथि - इस अंक वालों के लिए रविवार और सोमवार विशेष लाभ देने वाले दिन है. इनके लिए शुभ तिथियां 1, 10, 19 और 28 है. इस दिन किसी भी काम की शुरुआत करना अच्छे फल देने वाला होता है.


शुभ रंग और रत्न - इनके लिए पीला भूरा, सुनहरा रंग काफी फायदेमंद होता है. तांबा और सोना से इन्हें विशेष लाभ प्रदान करता है. इनके लिए पुखराज, कहरुवा और इस रंग के रत्न, जवाहरात आदि लाभदायक है.


लव लाइफ - इस अंक के लोग बाहर से जितने रूखे और कड़क होते हैं अंदर से उतने ही मुलायम और नम्र ह्रदय और प्रेमी स्वभाव के होते हैं. आकर्षक व्यक्तित्व होने के कारण लड़कियों का इनकी ओर खिंचाव रहता है. जिसके कारण प्रेम विवाह करने में सक्षम होते हैं.


आर्थिक स्थिति - इसके भीतर अद्भुत नेतृत्व की क्षमता होने के कारण अच्छे लाभ कमाते हैं. यदि धन और आर्थिक मामले की बात करें तो इस मामले में अत्यंत भाग्यशाली होते हैं.


भक्त को ईश्वर से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है आरती, जिसको सुनते ही प्रसन्न हो जाते है आराध्य


माघ मास का समापन, इस दिन सुख-शांति के लिए भगवत भजन, क्या करना रहेगा लाभकारी