अंक ज्योतिष में मूलांक का बहुत महत्व है. मान्यता है कि मूलांक की मदद से किसी भी व्यक्ति का भाग्य जाना जा सकता है. मूलांक वास्तव में लग्न या राशि का कार्य करता है. यह व्यक्ति के स्वभाव व शरीर संरचना की जानकारी देता है. यह व्यक्ति के ‍चरित्र की व्याख्या करता है, उसके मिजाज व स्वास्थ्य को बताता है.


मूलांक का अर्थ है जन्म की तिथि के आधार पर निकाला जाता है. अंक ज्योततिष में मूलांक एक से नौ तक माने गए हैं.  अगर आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 तारीख में हुआ है तो प्रत्येोक अंक आपका मूलांक होगा.


अगर आपका जन्म किसी ऐसी तारीख पर हुआ है जो 9 से अधिक है तो एक विशेष फॉर्मूले के तहत आपका मूलांक निकाला जाता है. मान लीजिए आपकी जन्मतिथी है 24 तो तो आपका मूलांक 2+4=6. यानि 24तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति का मूलांक 6 होगा. इसी तरह 28 तारीख को जन्म लेने वाले का मूलांक 28 को हुआ है 2+8=10, 1+0=1 होगा.




  • मूलांक 1: जिनका जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख हुआ है उनका मूल्यांक एक होगा.

  • मूलांक 2: जिनका जन्म 2, 11, 20, 29 तारीख हुआ है उनका मूलांक दो होगा.

  • मूलांक 3: जिनका जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है उनका मूलांक तीन होता है.

  • मूलांक 4: जिनका जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ उनका मूलांक चार होगा.

  • मूलांक 5: जिनका जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ है उनका का मूलांक पांच होगा.

  • मूलांक 6: जिनका जन्म 6, 15, 24 तारीख हुआ है उनका मूलांक छह रहेगा

  • मूलांक 7: जिनका जन्म 7, 16, 25 तिथि को हुआ है उनका मूलांक सात होगा.

  • मूलांक 8: जिनका जन्म 8, 17, 26 को हुआ है उनका मूलांक आठ होगा.

  • मूलंका 9: जिनका जन्म 9, 18, 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक नौ होगा.