Isha Ambani Twins Baby Name Meaning and Numerology: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल हाल ही में जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने हैं. शादी के तीन साल बाद ईशा और पीरामल जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने हैं. ईशा ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वां बच्चे बेटा और बेटी को जन्म दिया है. ईशा ने बेटे का नाम कृष्णा और बेटी नाम आदिया रखा है. अंक ज्योतिष के अनुसार जानते हैं ईशा के जुड़वां बच्चों के नाम का अर्थ और मूलांक.
क्या है ईशा अंबानी के बच्चों के नाम का अर्थ
ईशा और पीरामल ने बेटी का नाम आदिया रखा है. आदिया का अर्थ होता है पहली शक्ति या शुरुआत. अंक ज्योतिष के अनुसार आदिया नाम का मूलांक 5 होता है. ईशा ने बेटे का नाम कृष्णा रखा है, जोकि भगवान श्री हरि विष्णु के अवतार श्री कृष्ण के नाम पर है. कृष्णा का अर्थ होता है शांति, प्रेम और स्नेह. अंक ज्योतिष के अनुसार कृष्णा नाम का मूलांक 8 होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार जानते हैं कैसे होते हैं 5 और 8 मूलांक वाले लोग.
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 वाले लोग
अंक ज्योतिष के अनुसार जिनका मूलांक 5 होता है वो अपने विचारों पर अत्यधिक ध्यान देते हैं. ऐसे लोगों के भीतर कार्य करने की भरपूर ऊर्जा होती है. ये अनेकों गुणों के धनी भी होते हैं. अपने गुणों और कार्यक्षमता के कारण ये हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं. साथ ही 5 मूलांक वाले लोग चतुर और बुद्धिमान भी होते हैं. इनकी तर्कशक्ति भी अच्छी होती है. इस मूलांक वाले लोग अपनी बुद्धिमानी से जीवन का हर फैसला अच्छे से लेते हैं. 5 अंक को बुध का अंक भी माना गया है. बुध को वाणी, वाणिज्य का कारक भी माना गया है.
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 वाले लोग
अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 8 होता है वे अपने काम को बेतरह ढंग से करने में कामयाब होते हैं. इनके पास गजब की तीव्र शक्ति भी होती. अपने कार्य के कारण ये किसी बड़े पद को हासिल करते हैं. इन्हें दूसरों के अधीन रहकर कार्य करना पसंद नहीं होता है.मूलांक 8 वाले लोग जीवन में उन्नति प्राप्त करते हैं. 8 अंक को शनि का अंक भी माना गया है. शनि परिश्रम के कारक भी है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में भूलकर भी ना रखें मुरझाए फूल, होता है ये नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.