Numerology Prediction, Mulank 2: अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों का जन्म महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख में से किसी एक तारीख को होता है. उनका मूलांक 2 बनता है. इस मूलांक के स्वामी चंद्रमा होते हैं. इन तारीखों में जन्मे लोग भावुक और कल्पनाशील होते हैं. ये लोग जन्मजात कलाकार माने जाते हैं. मूलांक 2 के लोग किसी एक काम पर अधिक समय तक स्थिर नहीं रह पाते हैं. फिल्म अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का मूलांक भी 2 ही है. आइये जानें मूलांक 2 की अन्य विशेषताएं.


मूलांक 2 की विशेषताएं


होते हैं बुद्धिजीवी: मूलांक 2 के लोग बुद्धिजीवी होते हैं. ये लोग दिमाग से बहुत तेज होते हैं. आत्मविश्वास में कमी होने के कारण ये लोग महत्वपूर्ण निर्णय देर में ले पाते हैं. मूलांक 2 के लोग समाज में अच्छे प्रेरक सिद्ध होते हैं.


दूसरे के मन की बात लेते हैं जान : मूलांक 2 के लोग दूसरों को मोहित कर लेते हैं. ये लोग दूसरों के मन की बात जान लेने में माहिर होते है. ये लोग दूसरों के हित का पूरा ख्याल रखते हैं. इनकी इस विशेषता के कारण इन्हें हर जगह सम्मान भी मिलता है. ये लोग प्रेम और सौंदर्य के क्षेत्र में महारथी कहे जाते हैं.


आर्थिक स्थिति होती है बेहतर : इन लगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है क्योंकि ये लोग धन का संचय करने में माहिर होते है. ये लोग अच्छी शिक्षा भी प्राप्त करते हैं. 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्म लेने वाले लोग धन कमाने की प्लानिंग करने में बेहद कुशल होते हैं.


प्रेम संबंध : इस मूलांक के लोगों के प्रेम संबंधों के बारे में देखा जाये तो ये प्रेम के मामलों में अधिक सफल नहीं होते हैं. इन मामलों में कभी –कभी इनको नुकसान भी उठाना पड़ता है. इसके बावजूद इनका पारिवारिक जीवन बेहद सुखमय होता है.


होते हैं अच्छे व्यापारी : मूलांक 2 के लोग अच्छे व्यापारी होते हैं. ये व्यापार में अच्छा नाम और पैसा दोनों कमाते हैं. कृषि कार्य, तरल पदार्थों या दवाओं से जुडे काम, न्याय, शिक्षा विभाग, बैंक, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े तो ये अच्छा लाभ कमा सकते हैं. मूलांक 2 के लोग संगीत, लेखन आदि क्षेत्रों में सफल होते हैं.  


यह भी पढ़ें 


Grah Gochar 2022: धनु राशि में बुध और सूर्य देव के मिलन से इन राशियों के भाग्योदय का बनेगा प्रबल योग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.