Numerology: इन तारीखों में जन्मे लोग स्वतंत्रता से जीते हैं अपना जीवन
Numerology: अंकों के आधार पर लोगों का भविष्य जानने की कला को ही अंकशास्त्र कहा जाता है. अंकशास्त्र की सहायता से ही लोगों के व्यवहार का अनुमान लगाया जाता है.
Numerological Predictions: सनातन काल से चली आ रही संस्कृति में अंक शास्त्र का बहुत योगदान है. उस समय आधुनिक तकनीक का प्रयोग नहीं किया जाता था. केवल ग्रह नक्षत्रों को देखकर उनके आधार पर अंको का निर्धारण करके उसकी काल गणना के अनुसार लोगों के भविष्य का अनुमान लगाया जाता था. यह एक ऐसी प्राचीन कला है, जो इतनी विकसित है कि किसी मनुष्य के जन्म के साथ ही उसके जीवन में आने वाली परेशानियों को, कठिनाइयों को, उन्नति अवनति को, उतार-चढ़ाव को, वैवाहिक जीवन को, संतान प्राप्ति सुख को, कारोबार के क्षेत्र में मिलने वाली सफलता असफलता को, बड़ी सहजता से बता दिया जाता है. आज हम आपको मूलांक 3 में जन्म लेने वाले लोगों की विशेषता के बारे में बताएंगे.
मूलांक 3 (Mulank 3)
जिस व्यक्ति का जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ होता है. उनका मूलांक 3 होता है मूलांक 3 वाले व्यक्तियों का स्वामी ग्रह वृहस्पति है. जिन्हें गुरुओं का गुरु माना जाता है इसलिए यह लोग जन्म से ही प्रखर बुद्धि वाले और वाचाल होते हैं.
मूलांक 3 (Mulank 3) में जन्म लेने वाले व्यक्ति का व्यवहार
मूलांक 3 (Mulank 3) में जन्म लेने वाले लोग बहुत स्वतंत्र विचार वाले होते हैं. और यह अपना जीवन बिना किसी दबाव के जीना पसंद करते हैं. किसी का हस्तक्षेप करना इन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है. यह बहुत ही साहसी और निडर होते हैं. गुरु बृहस्पति देव की कृपा के कारण यह बहुत बुद्धिमान होते हैं और दृढ़ संकल्प के साथ जिस काम को एक बार शुरू करते हैं, उसे पूरा किए बगैर नहीं रुकते हैं. इन्हें लोगों के सामने झुकना पसंद नहीं होता है. किसी भी कार्य में यह किसी गैर की मदद लेकर अपने आप को छोटा नहीं महसूस होने देना चाहते. यह अपना काम स्वयं ही करते हैं. यह बहुत ही मृदुभाषी और कोमल हृदय वाले होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.