Numerology: अपनी बुद्धि और विवेक से दूसरों को कर देते हैं पस्त, ऐसे होते हैं इस तारीख को जन्में लोग
Numerology: अंक ज्योतिष एक प्राचीन विज्ञान है. इसके माध्यम से लोगों के आचरण और व्यवहार के बारे में जानकारी प्राप्त होती है.
Numerological Predictions: ज्योतिष शास्त्र में मूलांक का बहुत अधिक महत्व है. अंक ज्योतिष एक प्राचीन विज्ञान है. इसके माध्यम से लोगों के आचरण और व्यवहार के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. महीने की 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 है. इनका स्वामी ग्रह बुध है जो धन, वैभव और ऐश्वर्य के देवता हैं. मूलांक 5 पर जन्मे स्त्री और पुरुषों का स्वभाव बहुत ही आकर्षक और प्रभावशाली होता है. इनका पैसे के लेन-देन का हिसाब इतना बेहतर और सटीक होता है, कि शायद ही इन्हें कभी नुकसान उठाना पड़ता हो. मूलांक 5 वाले लोगों के लिए बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार का दिन शुभ होता है. इस दिन इन्हें अपने कार्य में ज्यादा सफलता प्राप्त होती है.
आकर्षक व्यक्तित्व
मूलांक 5 में जन्मे स्त्री और पुरुष का व्यक्तित्व बहुत ही ज्यादा आकर्षक होता है. यह व्यवहार से सरल, सौम्य और वाणी से तेज तर्रार होते हैं. इनमें निर्णय लेने की अभूतपूर्व क्षमता होती है. इसी कारण एक बार ठान लेने पर यह अपने निर्णय पर अडिग रहते हैं, और इससे इन्हें कार्य में सफलता प्राप्त होती है.
मिलनसार स्वभाव
मूलांक 5 वाले लोग बड़ी नपी तुली भाषा का प्रयोग करते हैं, और अपने इसी व्यवहार के कारण यह बहुत अधिक मिलनसार होते हैं. भाषा पर संयम रखने की वजह से इनका मान सम्मान लोगों के बीच में बहुत होता है. यह हमेशा बुद्धि और विवेक से काम लेते हैं बहुत ही स्नेह और आदर पूर्ण वाणी का प्रयोग करके लोगों का मन जीत लेते हैं.
रंगों का प्रभाव
मूलांक 5 वाले लोगों के लिए सफेद और हरा रंग बहुत ही शुभ और लाभकारी होता है. इससे इनके व्यक्तित्व में निखार आता है और इन्हें कार्य में सफलता प्राप्त होती है.
पूजा पाठ से लाभ
मूलांक 5 वाले व्यक्ति भगवान विष्णु की पूजा करके अपने धन यश कीर्ति में वृद्धि कर सकते हैं. सम्मान और प्रतिष्ठा को बढ़ा सकते हैं. इन्हें हल्का और संतुलित भोजन करना चाहिए. अनावश्यक क्रोध से बचना चाहिए. अपनी अद्वितीय निर्णय क्षमता, मिलनसार व्यवहार और आकर्षक व्यक्तित्व के द्वारा यह सामने वाले लोगों का हृदय जीत लेते हैं. और अपना काम निकालने में सफल होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.