Numerology: अगर ये है आपका मूलांक? तो आपको विरासत में मिलेगी संपत्ति, जानें अपना भाग्य
Numerological Predictions: हमारे भाग्य का निर्धारण हमारा मूलांक करता है और हमारी उन्नति का राज भी हमारे भाग्यांक में ही छुपा होता है. आइए जाने कैसे.
Numerological Predictions: अगर आपने अपनी जन्मकुंडली (Janm Kundali) को ध्यान से देखा हो तो उस कुंडली में आड़ी तिरछी रेखाएं खिंची होने के साथ-साथ उनमें बने हुए खानों में कुछ अंक लिखे रहते हैं. ये अंक क्या बताते हैं या इनका क्या महत्व है. इसको सिर्फ अंकशास्त्र (Numerology) को जानने वाले ही समझ सकते हैं. इन्हीं अंको में ही हमारा भाग्य, हमारे उन्नति का राज छुपा हुआ है. इस बात को सिर्फ अंको का रहस्य जानने वाले लोग ही जानते हैं और वही हमें बताते हैं. अंकशास्त्र (Numerology) एक प्राचीनतम कला है. जिसका हमारे बात व्यवहार से, हमारे स्वास्थ्य या स्वस्थ रहने का, या हमारी उन्नति और अवनति का सीधा संबंध है. आज हम आपको मूलांक 6 से संबंधित स्त्री और पुरुषों के बारे में कुछ राज बताएंगे.
कैसे होते हैं मूलांक 6 (Mulank 6) में जन्मे लोग
जिन जातकों का मूलांक 6 (Mulank 6) होता है. उन का स्वामी ग्रह शुक्र (Venus ) है. यह लोग बेहद ही रोमांटिक होते हैं. इनमें प्रेम विवाह ज्यादा होता है. यह लोग नृत्य, संगीत और गायन के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं. इनका व्यक्तित्व (Mulank 6 personality) बहुत ही आकर्षक होता है. स्वभाव अत्यंत सरल और भाषा मृदु होती है.
मूलांक 6 (Mulank 6) वालों की सफलता का राज
मूलांक 6 (Mulank 6) का स्वामी ग्रह शुक्र (Venus) होता है. शुक्र (Venus) को धन यश वैभव का स्वामी भी कहा जाता है. इसकी वजह से मूल्यांक 6 वाले लोग बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली होते हैं. और इन्हें विरासत में धन संपत्ति प्राप्त होती है. जिसके लिए इन्हें कोई अतिरिक्त परिश्रम नहीं करना पड़ता है. मूलांक 6 (Mulank 6) में जन्मे लोग जन्म से ही बहुत अधिक भाग्यशाली होते हैं. अपनी प्रखर बुद्धि के कारण किसी भी कठिनाई को बहुत आसानी से सुलझा लेते हैं. स्वामी ग्रह शुक्र (Venus) की कृपा के कारण इन्हें माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) का आशीर्वाद प्राप्त होता है. और यह लोग धन संपदा से मजबूत रहते हैं. इनका मान सम्मान समाज में अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.