Numerology: बातों ही बातों में अपना बना लेते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, बाकी खूबियां जान हो जायेंगे स्तब्ध
Numerology: अंक शास्त्र के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख के द्वारा उसके गुण और स्वभाव के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है.
Numerology, Mulank 3: अंक ज्योतिष के माध्यम से किसी भी व्यकित की जन्म तारीख से उसके गुण, स्वाभाव एवं भविष्य आदि के बारे में सटीक अनुमान लगाया जा सकता है. किसी भी महीने में 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति का मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 के लोग बहुत मेहनती और साहसी होते हैं. वैसे तो इन लोगों का धर्म के प्रति गहरा लगाव होता है परंतु ये रुढ़िवादी नहीं होते हैं. मूलांक 3 के लोग स्पष्टवादी होते हैं. ये न तो स्वयं भ्रम में रहते हैं और नहीं किसी दूसरे को भ्रम में रखते हैं. आइये जानते हैं कि मूलांक 3 वाले लोगों की और क्या-क्या विशेषता होती है.
मानसिक रूप से होते हैं समृद्ध
मूलांक 3 के लोग मानसिक रूप से समृद्ध होते हैं. ये लोग हमेशा कोई न कोई नई चीज की खोज करते रहते हैं. पठन -पाठन में इनकी गहरी रूचि होती है. ये किसी भी चीज को बहुत ही आसानी से समझ लेते हैं.
होते हैं बहुत ही मेहनती
मूलांक 3 के लोग मेहनत से कभी जी नही चुराते हैं. ये लोग कठोर परिश्रम करके अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं.
मूलांक 3 की कमियां
मूलांक 3 के लोग अक्सर अपने काम को बीच में ही छोड़कर चले जाते हैं. इसके कारण इनके अंदर निराशा आ जाती है. मूलांक 3 के लोग स्वभाव से बहुत खर्चीले होते हैं. इनके खर्चीले स्वभाव के चलते इनके पास पैसा बहुत मुश्किल से बचता है. इनकी खर्चीली आदत के कारण कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है कि इन्हें पैसे उधार मांगने पड़ते हैं.
जल्द बन जाते हैं इनके विरोधी
ये लोग नियम और नैतिकता के पक्के हिमायती होते हैं. ये नियम और नैतिकता को हद से ज्यादा मानने लगते है. इस कारण से लोग बहुत जल्द ही इनका विरोध करने लगते हैं. ये लोग कोई भी फैसला लेने में बहुत जल्दबाजी करते हैं. कई बार जल्दबाजी में लिया गया इनका फैसला गलत साबित हो जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.