Numerology: इन तारीख में जन्मे लोग कठिनाइयों का करते हैं डटकर मुकाबला, होते हैं बेहद भावुक
Numerology: ऐसे व्यक्ति जिनका जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ होता है उनका मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 वाले लोगों का व्यक्तित्व बड़ा ही आश्चर्यजनक और मिश्रित होता है.
![Numerology: इन तारीख में जन्मे लोग कठिनाइयों का करते हैं डटकर मुकाबला, होते हैं बेहद भावुक Numerology mulank 9 People born on these dates face difficulties boldly are very emotional Numerology: इन तारीख में जन्मे लोग कठिनाइयों का करते हैं डटकर मुकाबला, होते हैं बेहद भावुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/4634e17e911d3d421857d01ecea0509c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerology, Mulank 9: अंक शास्त्र में अंको का बहुत अधिक महत्व है. इसी के आधार पर लोगों के हाव भाव व्यवहार, चाल चलन आदि के बारे में पूर्वानुमान लगाया जाता है. जिस दिन मनुष्य पैदा होता है उसी दिन अंक शास्त्र की जानकारी रखने वाले इस बात की भविष्यवाणी कर देते हैं कि बच्चे का आने वाला समय कैसा होगा. बच्चे के जीवन में किस तरह की घटनाएं घटेगी. उनका समाधान किस तरह से किया जा सकता है, आदि के बारे में जानकारी पहले ही दे दी जाती है.
कुंडली में खींची हुई रेखाओं में लिखा हुआ अंक मनुष्य के भविष्य को बताता है. आज के लेख में हम आपको मूलांक 9 में जन्म लेने वाले लोगों के भविष्य और उनके बिहार के बारे में बताएंगे.
मूलांक 9 (Mulank 9)
ऐसे व्यक्ति जिनका जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ होता है उनका मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 वाले लोगों का व्यक्तित्व बड़ा ही आश्चर्यजनक और मिश्रित होता है. इनकी भावनाओं को जानना या इनके बारे में पूर्ण जानकारी लेना थोड़ा कठिन कार्य है.
मूलांक 9 की विशेषता (Characteristics of Mulank 9)
मूलांक 9 (Mulank 9) में जन्म लेने वाले व्यक्ति बहुत ही साहसी होते हैं. इनके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता होती है. यह एक बार किसी काम को ठान लेते हैं तो उसे पूरा किए बगैर नहीं मानते. इनके अंदर सबसे बड़ी कमी यह होती है कि यह अपने आगे किसी की नहीं सुनते हैं. अगर कोई गलती करते भी हैं तो यह अपनी उस गलती को बिल्कुल नहीं मानते और अपने आप को सही साबित करने के लिए वाद विवाद करते हैं.
इनका स्वामी ग्रह मंगल है. जिसके प्रभाव से इनकी बुद्धि प्रखर रहती है और यह दूसरों को प्रभावित कर लेते हैं. अपनी बात को मनवाने के लिए यह किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन अपने आप को गलत नहीं मानेंगे. अपने इसी हठी व्यवहार के कारण लोगों से मिलना जुलना कम होता है. इसीलिए यह लोग बहुत ज्यादा एग्रेसिव रहते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)