Numerology: 27 दिसंबर को है सलमान का जन्मदिन, जानें कैसे होते हैं 9 अंक वाले
Numerology, Mulank 9, Salman Khan: अंक ज्योतिष में मूलांक 9 के लोग ऊर्जावान और साहसी होते हैं और सभी के दिलों पर राज करते हैं. बॉलीवुड के 'दबंग' हीरो सलमान ख़ान का मूलांक 9 है.
Numerology, Mulank 9, Salman Khan: अंक ज्योतिष में मूलांक 9 पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है. इनके प्रभाव से मूलांक 9 वाले लोग ऊर्जावान और साहसी होते हैं. ये लोग अपने दम पर ऊंचाइयों को छूते हैं. बॉलीवुड के बेताज बादशाह एवं ‘दबंग’ हीरो सलमान ख़ान का मूलांक 9 है.
अंक ज्योतिष के मुताबिक़ जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होता है. ऐसे लोगों का मूलांक 9 होता है. इसका स्वामी मंगल ग्रह है. मूलांक 9 पर साहस और पराक्रम के कारक मंगल ग्रह का आधिपत्य होता है.
सलमान खान का मूलांक 9 है
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर को हुआ था. 27 तारीख को जन्म होने के कारण इनका मूलांक 9 है. कल 27 दिसंबर को इनका जन्म दिन होगा. अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार, मूलांक 9 के लोग उत्साही, जोशीले, साहसी, ताकतवर होते हैं. इनकी आवाज भारी तीखी और ऊंची होती है. ये अनुशासन प्रिय, परोपकारी और सिद्धांत के पक्के होते हैं. सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. वे अपने में करियर बुलंदियों पर है. अंक ज्योतिष के मुताबिक आइये जानें और कौन सी विशेषताएं सलमान खान में हैं.
सलमान खान अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं. उनकी फिटनेस देखते ही बनती है. उनकी फिल्मों से उनका जोशीला अंदाज़ देखने को मिलता है. सलमान की आवाज में भी भारीपन है. बीइंग ह्यूमन (being human) एनजीओ के माध्यम से वे लोगों की मदद करते रहते हैं. यही नहीं वे न्यू कमर्स को मौका भी देते हैं.
अंक ज्योतिष मूलांक 9: लव लाइफ एवं वैवाहिक जीवन
मूलांक 9 वाले लोगों का प्रेम संबंध लंबे समय तक नहीं चलता है. उनके लव लाइफ में समस्याएं आती रहती हैं. गुस्सा और अंहकार के चलते इनके रिश्तों में दरार आ जाती है. इनके वैवाहिक जीवन में भी समस्यायें आती हैं.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.