Numerology: ये लोग जोखिम वाले काम करके बनते हैं अमीर, कई प्रॉपर्टी के होते हैं मालिक
Numerology: व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वभाव की गणना की एक विधि अंक ज्योतिष भी है. इसके माध्यम से उसके भविष्य के बारे में अनुमान लगाने का प्रयास किया जाता है.
![Numerology: ये लोग जोखिम वाले काम करके बनते हैं अमीर, कई प्रॉपर्टी के होते हैं मालिक Numerology Mulank 9 these people become rich by doing risky work are the owners of many properties Numerology: ये लोग जोखिम वाले काम करके बनते हैं अमीर, कई प्रॉपर्टी के होते हैं मालिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/f8285bfdb702f199353fb703b392fd331657755955_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerology, Mulank 9: वैदिक ज्योतिष की भांति अंक ज्योतिष के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व और उसके स्वभाव के बारे में अनुमान लगाया जाता है. अंक ज्योतिष के माध्यम से सबसे पहले उस जातक के मूलांक का पता करते हैं. मूलांक ज्ञात करने के लिए जातक के जन्मतिथि के अंकों को जोड़ लेते हैं. जोड़ने के बाद जो योगफल आता है. उसे मूलांक कहते है. आज ऐसे जातक के व्यक्तित्व के बारे जानकारी प्राप्त करेंगे जिनका मूलांक 9 है.
मूलांक की गणना करने की विधि
जिस किसी भी व्यक्ति का जन्म किसी भी माह के 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है. उसका मूलांक 9 होता है. जैसे 9+0= 9, 1+8= 9 और 2+7=9. ज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 वाले व्यक्ति पर मंगल का प्रभाव रहता है. इन पर मंगल की कृपा बरसती है.
मूलांक 9 वाले जातक की विशेषता
इस मूलांक के लोग स्वभाव से बहुत ही निडर और साहसी होते हैं. इनके अंदर ये गुण मंगल देव के प्रभाव के कारण होते है. इन जातकों के अंदर आत्मविश्वास कूटकूट कर भरा होता है. ये कोई भी जोखिम लेने को तैयार रहते हैं. जोखिम से जरा भी नहीं घबराते हैं. बल्कि जोखिम वाले काम करके खूब धन कमाते हैं. ये जातक जीवन में खूब आगे तक जाते हैं. मूलांक 9 के जातक जिस काम को पूरा करने के लिए ठान लेते हैं. वे उससे पीछे नहीं हटते हैं.
खुशमिजाज और प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के होते हैं
मूलांक 9 के लोग बहुत ही हसमुख स्वभाव के होते हैं. इनके अंदर प्रतिभा भरपूर होती है. ये लोग कभी हर मानने वाले नहीं होते हैं. कठिन से कठिन परिस्थितियों का मुकाबला डटकर करते हैं. इनका व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है. ये लोग किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं.
कई संपत्तियों के मालिक होते हैं
मूलांक 9 के लोगों का जीवन काफी उतार चढ़ाव वाला होता है. इन्हें हर परिस्थिति का समाना करना आता है. इनका आर्थिक जीवन काफी मजबूत होता है. इनके पास संपत्तियों की कमी नहीं होती. ससुराल के पक्ष से भी ये खूब मजबूत होते हैं. जिसका इन्हें लाभ मिलता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)