Numerology: ग्रहों के गुरु बृहस्पति हैं 3 अंक के स्वामी, बेहद स्वाभिमानी होते हैं इस मूलांक के लोग
Number 3 Personality: हर मूलांक की कोई ना कोई खासियत होती है. मूलाकं 3 के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. इस मूलांक के लोग मेहनती और बहुत महात्वाकांक्षी होते हैं. आइए जानते हैं इनके व्यक्तित्व के बारे में.
Number 3 in Numerology: अंक ज्योतिष में मूलांक 3 का खास महत्व होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 3 होगा. मूलाकं 3 के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं. इस मूलांक के लोग बेहद साहसी, शक्तिशाली, मेहनती और कष्टों से हार न मानने वाले होते हैं. इन लोगों की रचनात्मक क्षमता कमाल की होती है. ये लोग बहुत महात्वाकांक्षी होते हैं और जिस काम को एक बार ठान लेते है तो उसे कर के ही छोड़ते हैं. आइए जानते हैं मूलांक 3 वालों के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में.
स्वतंत्रता से समझौता नहीं करते
मूलांक 3 वालों को किसी के आगे झुकना पसंद नहीं होता. ये लोग किसी का एहसान नहीं लेना चाहते हैं. अपने जीवन में इन्हें किसी का बेवह हस्तक्षेप पसंद नहीं होता है. ये अपनी स्वतंत्रता से समझौता करना पसंद नहीं करते.3 अंक वाले लोग अच्छे विचारक, दूरदर्शी, संभावित घटनाओ को भांप लेने वाले होते हैं. इस मूलांक के लोग उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं और पढने- लिखने में इनका बहुत मन लगता है. यह लोग घुड़सवारी और निशानेबाजी के भी शौकीन होते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति उम्र बढ़ने के साथ-साथ सुधरती है.
मूलांक 3 वालों के प्रेम संबंध
विवाह या प्रेम संबंधों की बात की जाय तो मूलांक 3 वालों के प्रेम सम्बन्ध स्थायी नहीं रहते, लेकिन सामान्य तौर पर वैवाहिक जीवन सुखी रहता हैं. इस मूलांक के कुछ लोगों का कभी-कभी एक से ज्यादा विवाह का योग होता है, जिनमें से पहला विवाह सदैव कष्ट देता हैं. ये लोग विलासी प्रवृति के होते हैं लेकिन इन्हे अपने मान सम्मान का ख्याल होता है. धार्मिक कार्यो में इनरी रुचि जरूरत से ज्यादा होती है.
शुभ अंक और रंग
मूलांक 3 वालों के लिए शुभ अंक 3,6,9 तारीख हैं. जबकि शुभ दिन गुरुवार, शुक्रवार और मंगलवार हैं. रंगों की बात की जाए तो मूलांक 3 के लिए बैंगनी, नीला, लाल और गुलाबी रंग अनुकूल होते हैं.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.