Number 5 in Numerology: अंक ज्योतिष में 5 मूलांक का विशेष महत्व माना जाता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 5 होगा. मूलाकं 5 बुध का अंक माना जाता है. इस अंक वालों पर बुधदेव की कृपा रहती है.बुध ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक है. इसलिए मूलांक 5 वाले व्यक्तियों का बुद्धिमान होना स्वाभाविक है. इस मूलांक के लोग बहुत साहसी और कर्मशील होते हैं. आइए जानते हैं मूलांक 5 वालों के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में. 


चुनौतियों से कभी नहीं घबराते 


मूलांक 5 वाले लोग चुनौतियों से कभी नहीं घबराते हैं और उनसे लड़कर विजय भी प्राप्त करते हैं. यह लोग नयी-नयी योजनाओं को जन्म देकर उससे लाभ कमाने में माहिर हैं. यह लोग व्यापार में हर तरह का जोखिम उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. मूलांक 5 वाले किसी विषय को लेकर अधिक देर तक चिंता नहीं करते हैं. इनमें दूसरो सम्मोहित करने का खास गुण होता है. ये दूसरों से बड़ी आसानी से मित्रता कर लेते हैं और उनसे अपना काम भी निकलवा लेते हैं. इस मूलांक के लोग उत्तम शिक्षा प्राप्त करते हैं. यह लोग चतुर और बुद्धिमान होते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. 


मूलांक 5 वालों के प्रेम संबंध


विवाह या प्रेम संबंधों की बात की जाय तो मिलनसार होने के कारण मूलांक 5 वालों के मित्र अधिक होते हैं. हालांकि इनके प्रेम सम्बन्ध स्थायी नहीं रहते. यह जल्द ही एक प्रेम सम्बंध को छोड़कर दूसरे के तरफ खिंचते चले जाते हैं. इस मूलांक के कुछ लोगों के दो विवाह की भी संभावनाए रहती हैं. आमतौर पर इनकी गृहस्थी सुखी रहती हैं लेकिन संतान को लेकर कुछ चिंताएं बनी रहती हैं.


शुभ अंक और रंग


मूलांक 5 वालों के लिए शुभ अंक 5,14 और 23 तारीख हैं. जबकि शुभ दिन शुक्रवार, गुरुवार, शनिवार और बुधवार होते हैं. रंगों की बात की जाए तो मूलांक 5 के लिए  हरा, हल्का खादी और सफेद रंग अनुकूल होते हैं.


ये भी पढ़ें


आदमी सोचता है-पैसा नहीं टिकता लेकिन घर में पड़ी ये 6 चीजें हैं इसके लिए जिम्मेदार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.