Numerology: इस मूलांक पर जन्मे लोगों का व्यक्तित्व होता है बेहद आकर्षक, घूमने-फिरने के होते हैं शौकीन
Numerology, Mulank 6: अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 6 के लोगों में कई खासियत पाई जाती है. जानते हैं कि मूलांक 6 के लोग कैसे होते हैं और किन लोगों के साथ इनकी जोड़ी जमती है.
Numerology Number 6: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है. मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है. महीने की किसी भी तारीख को इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है. मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, जैसे अगर आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा. अंक ज्योतिष में मूलांक 6 को बहुत खास माना गया है. जानते हैं इसके बारे में.
मूलांक 6 का स्वामी है शुक्र
मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है जो प्रेम और शांति का प्रतीक माना जाता है. इस मूलांक के लोग सुगठित शरीर वाले होते हैं. ये देखने में सुंदर और प्रभावशाली होते हैं. इन लोगों में बुढ़ापा देर से आता है. ये लोग कलाप्रेमी होते हैं और इनमें सौंदर्य के प्रति आकर्षण होता है. यह लोग हर तरह के भौतिक सुखों की प्राप्ति करते हैं. यह लोग जीवन में सारे आनंद की प्राप्ति करते हैं. इस मूलांक के लोग बहुत विश्वसनीय और शांति प्रिय होते हैं. इन लोगों को घूमने-फिरने का बहुत शौक होता है.
व्यक्तित्व होता है बेहद आकर्षक
इस मूलांक के लोगों का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है. कोई भी इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता है. इस मूलांक के लोग दीर्घायु, स्वस्थ, बलवान और बहुत हंसमुख होते हैं. इन लोगों को दूसरों को सम्मोहित करने का गुण होता है. यह लोग दिल से बहुत उदार और नीतिज्ञ होते हैं. ये लोग उत्तम शिक्षा प्राप्त करते हैं. इन लोगों की संगीत और चित्रकला में अच्छी रुचि होती है.
दोस्ती करने में होते हैं माहिर
मूलांक 6 वालों को अपने परिजनों के साथ कुछ मतभेद का सामना करना पड़ सकता है. दोस्ती करने में यह लोग माहिर होते हैं. मूलांक 2,3,6,9 वालों से इनकी अच्छी निभती है. यह लोगों से जल्द घुल-मिल जाते हैं. विवाह या प्रेम संबंधों की बात की जाय पार्टनर के साथ इनके संबंध अच्छे और मजबूत होते हैं. इन लोगों का गृहस्थ जीवन सुखी रहता है. लेकिन जीवन साथी के साथ संदेहास्पद रिश्ता होने पर कभी-कभी वैवाहिक जीवन कष्टप्रद भी होता है. ये लोग खूबसूरती के दीवाने होते हैं. शुक्र ग्रह के प्रभाव के कारण ये लोग लग्जरी लाइफ जीते हैं.
ये भी पढ़ें
आज पापांकुशा एकादशी पर जरूर करें ये उपाय, भर जाएंगे धन के भंडार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.