Numerology, Mulank 7: अंक ज्योतिष भी ज्योतिष की तरह लोगों के भविष्य के बारे में अनुमान लगाती है. इसके लिए मूलांक की आवश्यकता होती. किसी भी व्यक्ति का मूलांक निकालने के लिए उसकी जन्म तिथि की जरूरत पड़ती है. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 के लोगों पर धन के प्रदाता कुबेर देव मेहरबान रहते हैं. इन पर उनकी कृपा बरसती है. कुबेर देव की कृपा से मूलांक 7 के लोगों को कभी धन-संपत्ति की कमी नहीं होती है.  


मूलांक 7 क्या है?


जिन लोगों या बच्चों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ होता है. उनका मूलांक 7 होता है. इन लोगों / बच्‍चों पर धन के देवता कुबेर की विशष कृपा होती है. ये लोग अपने जीवन में अपार धन-दौलत और सफलता प्राप्त करते हैं.


मूलांक 7 के अन्य लोगों की विशेषता  


अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 वाले लोग बेहद किस्मत वाले होते हैं. उन्हें हर काम में सफलता मिलती है. उन्हें किसी काम में सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ती है. वे बहुत मेहनती और बुद्धिमान होते हैं. वे जिस भी काम को शुरू करते हैं. उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.


मूलांक 7 के लोग बहुत ही आसानी से सफलता प्राप्त कर लेते हैं. वे स्वतंत्र विचार धारा के होते है. उन्हें खुलकर जिन्दगी जीने का मजा आता है. मूलांक 7 के लोग कभी दबाव में नहीं जीते हैं.


चमका देते हैं परिवार की किस्मत


मूलांक 7 के जातक खुद तो भाग्यशाली होते ही हैं, वे अपने परिवार वालों की भी किस्मत चमका देते हैं. उनके जन्म लेते ही घर और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो जाती है. इनके जन्म लेते ही घर में अपार सुख-समृद्धि आती है. ये लोग दिल के बहुत साफ़ और अच्छे स्वभाव वाले होते हैं. इन गुणों के कारण वे सबके पसंदीदा बन जाते हैं.


दृढ़ निश्चयी होते हैं


मूलांक 7 के जातक दृढ़ निश्चयी होते हैं. इनमें एक साथ कई कामों को करने की क्षमता होती है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.