Numerology: ज्योतिष विज्ञान की एक विधा अंक ज्योतिष भी है. अंक ज्योतिष के माध्यम से हर व्यक्ति अपने आने वाले कल और अपने स्वभाव के बारे में जानकारी कर सकता है. इसकी जानकारी करने के बाद व्यक्ति अपनी कमियों को दूर कर सुधार कर सकता है. इसके लिए मूलांक की जरूरत होती है. मूलांक की गणना व्यक्ति के जन्म तिथि के आधार पर की जाती है.


मूलांक 3 की गणना


जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख में हुआ है, उसका मूलांक 3 माना जाता है. मूलांक 3 वाले जातक साहसी और निडर होते हैं. इनमें नेतृत्त्व करने की क्षमता होती है.


मूलांक 3 का स्वभाव


मूलांक 3 वाले व्यक्ति जिद्दी स्वभाव के होते हैं. ये जिस काम में लग जाते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ये लोग काफी खुले विचार के होते हैं. इन्हें किसी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं होता. ये अपना जीवन स्वतंत्रता से जीना पसंद करते हैं. मूलांक 3 के लोगों को किसी का नेतृत्व पसंद नहीं होता बल्कि इनमें नेतृत्व करने की क्षमता होती है.


मूलांक 3 के लोग स्वभाव से शांतिप्रिय, कोमल हृदय, मृदुवाणी और सत्यवादी होते हैं. इन्हें झूठ पसंद नहीं होता है. इन्हें अपने काम में किसी की दखलंदाजी पसंद नहीं होती. इनका जीवन सुखद रहता है. इन्हें जीवन में किसी चीज का अभाव नहीं होता.


मूलांक 3 के पूज्य देवता


मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति ग्रह माने जाते हैं. इन लोगों पर देवगुरु बृहस्पति की कृपा के साथ-साथ उनका आशीर्वाद बना रहता है. मूलांक 3 के जातक बुद्धिमान होते हैं.


मूलांक 3 के शुभ रंग


अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 3 के लोगों के लिए पीला, बैंगनी, नीला, लाल और गुलाबी रंग बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ये लोग इस रंग के कपड़े पहनकर जब कोई कार्य शुरू करें तो इसमें सफलता प्राप्त होगी.


शुभ दिन: गुरुवार  


शुभ तारीख: इनके लिए 3, 6 और 9 तारीख शुभ होती है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.