Numerology, Mulank 1: जिन जातकों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है. इन्हें बहुत ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है. मूलांक 1 के अंदर नेतृत्व की क्षमता बहुत ज्यादा होती है. सूर्य के प्रभाव के कारण इन्हें हर जगह मान सम्मान प्राप्त होता है. ये सूर्य की तरह ही प्रकाशमान रहते हैं. चराचर जगत को प्रकाशमान करने वाले भगवान सूर्य देव की कृपा प्राप्त करने की वजह से मूलांक 1 में जन्म लेने वाले जातकों का प्रभाव संपूर्ण समाज पर पड़ता है.


मूलांक 1 (Mulank 1) में जन्म लेने वाले जातकों का व्यवहार


मूलांक 1 (Mulank 1) में जन्म लेने वाले जातकों के अंदर नेतृत्व का गुण बहुत अधिक होता है. किसी भी कार्य को करने में यह सक्षम होते हैं. ये लोग राजनीति और प्रशासन के क्षेत्र में बहुत जल्दी सफल हो जाते हैं. मूलांक 1 वाले लोगों में महत्वाकांक्षा कूट-कूट कर भरी होती है. ये लोग बहुत जल्दी ही सामने वाले को प्रभावित कर लेते हैं. इसके कारण इन्हें समाज में उच्च स्थान प्राप्त होता है.


मूलांक 1 (Mulank 1) में जन्म लेने वाले जातक स्वभाव से बहुत सरल होते हैं. ये एक बार जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं. समाज में इनकी अलग पहचान होती है. अपनी वाणी की मधुरता के कारण यह लोगों को आकर्षित कर लेते हैं.


मूलांक 1 (Mulank 1) में जन्म लेने वाले जातक प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत अधिक नाम कमाते हैं. यह एक अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं. जिस क्षेत्र में अधिक जोश और उत्साह की जरूरत होती है. ये उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर लेते हैं.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.