Numerology: अंक ज्योतिष के माध्यम से लोग अपने कैरियर विवाह योग, लव लाइफ और बिजनेस के उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिन जातकों का जन्म 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ होता है. उनका मूलांक 4 (Mulank 4) होता है. मूलांक 4 के जातक स्वभाव से घमंडी होते हैं और लोगों से मिलना जुलना कम पसंद करते हैं. मूलांक 4 में जन्म लेने वाले जातकों का स्वामी ग्रह राहु है जिसका सीधा संबंध सूर्य से होता है. अक्सर मूलांक 4 वाले जातकों के जीवन में परेशानी आती रहती है. मूलांक 4 में जन्मे लोग अक्सर अपने काम में मन नहीं लगा पाते हैं जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ता है.


मूलांक 4 (Mulank 4) में जन्म लेने वालों का व्यवहार


मूलांक 4 (Mulank 4) में जन्म लेने वाले लोग खुलकर अपना जीवन जीना चाहते हैं. इनकी कोशिश रहती है कि इनके साथ साथ दूसरा भी खुश रहे. मूलांक 4 में जन्म लेने वाले बेहद चतुर और कुशल कूटनीतिज्ञ होते हैं. बहुत आसानी से हालात को अपने पक्ष में करने के माहिर होते हैं. इसी कारण इन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो जाती है. ये अपने काम से दूसरों को प्रभावित कर लेते है. इनके अंदर घमंड की भावना भी होती है.


मूलांक 4 (Mulank 4) में जन्म लेने वालों का कैरियर


मूलांक 4 (Mulank 4)  में जन्म लेने वालों जातकों को अपने कैरियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. स्वभाव से लोग बहुत ईमानदार और विश्वसनीय होते हैं. अपने वादे के पक्के होते हैं. यह लोग कठिन परिस्थितियों का भी बड़ी कुशलता से मुकाबला करते हैं. मूलांक 4 (Mulank 4) वाले प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, तकनीकी विशेषज्ञ, व्यापारी तथा सफल राजनीतिज्ञ हो सकते हैं. इनमें योग्यता और क्षमता होती है. यह लोग अपनी अलग पहचान बना लेते हैं.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.