Numerology: अड़ियल रहस्यमी और निश्छल होते हैं, इस मूलांक में जन्मे लोग
Numerology: अंक शास्त्र भारत का एक प्राचीन विज्ञान है जिसके माध्यम से लोगों के व्यवहार और चरित्र का आंकलन किया जाता है.
Numerological Predictions, Mulank 8: अंक ज्योतिष को जानने वाले सिर्फ जन्म की तारीख को जानकर ही लोगों के व्यवहार और उनके जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में बता देते हैं. कारोबार में उन्हें किस तरह का रिस्पॉन्स मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में उनका करियर कैसा होगा. किस तरह की नौकरी करने के योग्य हैं. इन सब सवालों का जवाब अंकों के आधार पर एक अंकशास्त्री बड़ी आसानी से दे देता है. 8, 17 और 26 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 8 (Mulank 8) होता है. इन का स्वामी ग्रह शनि है.
इस मूलांक (Mulank 8) में जन्म लेने वाले लोगों पर न्याय के देवता शनि देव महाराज की कृपा बनी रहती है. ये हमेशा सोच समझकर कार्य करते हैं. इनमें निर्णय लेने की क्षमता अन्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा होती है.
मूलांक 8 वालों का व्यवहार (Mulank 8)
मूलांक 8 (Mulank 8) में जन्म लेने वाले लोगों का व्यवहार बहुत ही रहस्यमी, शांत और गंभीर होता है. यह एक बार किसी काम का निर्णय लेते हैं तो उससे पीछे नहीं हटते हैं. मूलांक 8 में जन्म लेने वाले जातक भाग्य से ज्यादा कर्म पर विश्वास करते हैं. इन्हें अपने ऊपर पूर्ण विश्वास होता है. अपनी इसी असीमित क्षमता के कारण यह लोगों में प्रशंसा के पात्र बने रहते हैं. इनका व्यवहार थोड़ा अडियल होता है. ये अपने विचार आसानी से नहीं बदलते हैं. लोगों से वाद-विवाद करके तर्कसंगत तरीके से अपने पक्ष को रखते हैं.
इस क्षेत्र में होते हैं सफल
शनि ग्रह से प्रभावित होने के कारण इन्हें सफलता बहुत धीरे-धीरे प्राप्त होती है. दृढ़निश्चयी, आत्मविश्वासी और वाचाल प्रवृत्ति के होने के कारण ये लोग वकालत और न्याय के क्षेत्र में सफल होते हैं. बड़ी आसानी से लोगों को अपनी बातों से प्रभावित कर लेने की क्षमता के कारण ये लोग भवन निर्माण या जमीन की खरीद-फरोख्त के व्यवसाय में सफलता प्राप्त करते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.