Numerology, Mulank 8: अंक शास्त्र भारत का एक प्राचीन और समृद्ध विज्ञान (Science) है. जिसके माध्यम से लोगों के चरित्र (Character) का निर्धारण किया जाता है. उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयों और सफलताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है. लोगों को आने वाले भविष्य के बारे में इन्हीं अंकों को देख कर भविष्यवाणी की जाती है. जिन लोगों का जन्म महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ होता है. उनका मूलांक 8 होता है मूलांक 8 (Mulank 8) का स्वामी ग्रह शनि है. मूलांक 8 में जन्म लेने वाले जातक शनि के प्रभाव से बहुत ही ज्यादा न्याय प्रिय और समझदार होते हैं. यह लोग अपने आप को हर परिस्थिति में ढालने में सक्षम होते हैं.
मूलांक 8 के जातकों का व्यवहार (Mulank 8 ka Behavior)
मूलांक 8 (Mulank 8) में जन्म लेने वाले व्यक्ति शनि के प्रभाव से प्रभावित रहते हैं. यह लोग अत्यधिक न्याय प्रिय और ईमानदार होते हैं. इन लोगों के अंदर आध्यात्मिक और सांसारिक सुख पाने की चाहत इस कदर हावी होती है. ये लोग कई बार गलत निर्णय ले लेते हैं. जिसकी वजह से बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. मूलांक 8 में जन्म लेने वाले जातकों को अपना कार्य बहुत सलीके से करना पसंद होता है. यह किसी कार्य में जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं. बहुत सोच समझकर उसके प्रति अपना विचार व्यक्त करते हैं. इनके इसी अत्यधिक विचार करने की वजह के कारण कई बार इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस क्षेत्र में मिलती है सफलता
मूलांक 8 (Mulank 8) में जन्म लेने वाले जातक किसी भी बात में बहुत जल्दी फैसला नहीं कर पाते हैं. इसीलिए इन्हें अपना व्यवसाय बढ़ाने में परेशानी होती है लेकिन ये किसी दूसरे के नीचे भी काम करना पसंद नहीं करते हैं. ये लोग कला, रियल स्टेट, राजनीति में सफलता प्राप्त करते हैं क्योंकि इसमें इन्हें सोचने का पर्याप्त समय मिल जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.