Numerology, Mulank 7: अंक शास्त्र भी ज्योतिष की तरह एक विधा है. इस विधा के आधार पर इसके जानकार लोग किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में अनुमान लगाते हैं. अंक ज्योतिष के द्वारा किसी के भविष्य के बारे में अंदाजा लगाने के लिए उसकी जन्म तिथि का अहम रोल होता है. जन्म तिथि के योग को मूलांक कहते हैं. अंक ज्योतिष में मूलांक 7 को बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है. जिनका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ है. उसका मूलांक 7 होता है.
मूलांक 7 की विशेषता
अंकों की दुनिया में मूलांक 7 का संबंध वरुण ग्रह से होता है. ये लोग बहुत ही भाग्यशाली माने जाते है. कुछ लोगों के बारे में हो सकता है कि ये लोग वर्तमान दिनों में या पिछले दिनों में कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहें हों या कर चुके हो. इसके बावजूद भी यदि इनके जीवन का मूल्यांकन किया जाय तो ओवरआल यह पायेंगे कि इनसे अधिक भाग्यशाली कोई नहीं है.
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 वाले लोगों को जीवन में होने वाली घटनाओं का आभास हो जाता है. अर्थात ये लोग घटनाओं का पूर्वानुमान लगा लेते हैं. इसके अलावा इन्हें कला और लेखन से विशेष लगाव होता है.
मूलांक 7 से जुड़ा है ये दैवीय गुण
अंक ज्योतिष के मुताबिक़, मूलांक 07 से जुड़े लोगों में एक दैवीय गुण पाया जाता है. कहा जाता है कि मूलांक 07 से जुड़े लोगों की छठी इंद्रिय तुलनात्मक रूप से अधिक काम करती है. इससे ये लोग किसी परिस्थिति विशेष या व्यक्ति विशेष से मिलने के बाद आगे होने वाली घटनाओं के बारे में सहज और बेहतर तरीके से अनुमान लगा लेते हैं. यही नहीं ये लोग सामने वाले को देखकर उनके मन की बात बा-खूबी जान लेते हैं. ये लोग जिससे भी एक बार मिलते हैं उन्हें अपना मुरीद बना लेते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.