Numerology, Radix 8, Mulank 8: अंक ज्योतिष का मूल घटक 1 से 9 तक के अंक होते हैं. वैसे तो सभी अंकों का अपना अलग-अलग स्थान और महत्व होता है, लेकिन अंक 8 का संबंध शनि देव से होने की वजह से इस अंक का कुछ खास महत्व होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक या अंक 8 के स्वामी शनि देव हैं. इस लिए मूलांक 8 के लोगों पर शनि देव की मेहरबानी हमेशा बनी रहती है. जिन लोगों का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 होता है.
मूलांक 8 वाले लोगों की विशेषताएं
रहस्यमयी व्यक्तित्व
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 वाले लोग अत्यंत रहस्यमयी व्यक्तित्व के होते हैं. इनको समझना मुश्किल होता है. इनके मन में क्या चल रहा है. इस बारे में जानकारी कर पाना बहुत कठिन होता है. ये लोग पूरी योजना बनाकर कोई कम करते हैं. जिनके चलते ये अपने हर काम में सफल होते हैं.
पद-प्रतिष्ठा और धन-संपत्ति से होते हैं धनी
ज्योतिष के मुताबिक़, मूलांक 8 वाले लोग अपने जीवन में खूब मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा पाते हैं. शनि देव की कृपा से समाज में इन्हें खूब इज्जत मिलती है. ये लोग जीवन भर खूब आर्थिक तरक्की करते हैं. इसलिए इन्हें कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है.
बचत करने में होते हैं माहिर
मूलांक 8 के जातकों के भीतर धन संग्रह की तीव्र प्रवृति होती है. इसके कारण इनके पास धन –दौलत और पैसों की कोई कमी नहीं होती है. इनकी बचत करने की प्रवृति के कारण लोग इन्हें कंजूस भी कहने लगते है. हालांकि ये लोग बहुत ही सरल जीवन जीते हैं. रहस्यमयी स्वभाव के कारण लोग इनके व्यक्तिव को समझ नहीं पाते हैं.
नियम और अनुशासन के होते हैं पक्के हिमायती
मूलांक 8 वालों में काम के प्रति लगाव हमेशा बना रहता हैं. ये लोग समय का विशेष ध्यान रखते हैं. इन्हें अनुशासित जीवन बहुत पसंद है. ये नियम के पक्के हिमायती होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.