Numerology: इस मूलांक वालों पर शनि देव की रहती है विशेष कृपा, जीवन में पाते हैं अपार सफलता
Numerology Prediction: अंक शास्त्र के अनुसार इन तारीखों में जन्मे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं और शनि की कृपा से खूब तरक्की करते हैं.
![Numerology: इस मूलांक वालों पर शनि देव की रहती है विशेष कृपा, जीवन में पाते हैं अपार सफलता numerology people born on mulank 8 always get shani blessing make a lot of progress in life Numerology: इस मूलांक वालों पर शनि देव की रहती है विशेष कृपा, जीवन में पाते हैं अपार सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/aaa1c894e541c34309b3a6902d7c6d1e1657523999_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerology: अंक शास्त (Numerology) के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17, और 26 तारीख को हुआ है उसका मूलांक 8 (Mulank 8) होता है. अंक शास्त्र के मुताबिक, मूलांक 8 (Mulank 8) के जातक बेहद मेहनती और बुद्धिमान होते हैं. ये लोग बहुत ही शांतिप्रिय होते हैं. इन्हें बहुत अधिक बोलना पसंद नही रहता. ये जातक कभी भी अपनी बात बहुत आसानी से शेयर नहीं करते हैं. मूलांक 8 के जातकों पर शनि की कृपा बनी रहती है. इनकी कृपा से इन्हें कभी ख़राब समय का समाना नहीं करना पड़ता. शनि की कृपा से ये खूब तरक्की करते हैं. आइये जानें इनकी और क्या- क्या विशेषता है?
कैसा होता है मूलांक 8 (Mulank 8) के जातकों का स्वभाव
मूलांक 8 (Mulank 8) के लोगों का स्वभाव काफी शांत होता है. ये लोग दिखावे में भरोसा नहीं करते हैं. स्वभाव के बड़े जिद्दी होते हैं. जिस काम को ठान लेते है. उसे अंतिम लक्ष्य तक पहुंचा कर ही दम लेते हैं. इस मूलांक के लोगों पर शनि की कृपा हमेशा बनी रहती है. जिसके कारण इन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है. हालाँकि ये सफलता धीरे- धीरे ही प्राप्त होती है. ये लोग दूसरे के साथ बहुत ज्यादा घुल मिल नहीं पाते हैं. इनके इसी स्वभाव के कारण इनके मित्रों की संख्या बहुत कम होती है. ये लोग आसानी से दूसरों का सहयोग नहीं ले पाते हैं. इस लिए ये लोग जो भी काम करते हैं, वे अपने दम पर ही करते हैं.
कैसी होती है मूलांक 8 (Mulank 8) के लोगों की आर्थिक स्थिति
इन जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. इन तारीखों को जन्में लोगों के पास कभी धन का अभाव देखने को नहीं मिलता है. इनके पास काफी संपत्ति रहती है. ये लोग धन को बहुत संभाल कर खर्च करते हैं. इनका स्वभाव खर्चीला न होकर बचत करने वाला होता है. ये रुपए-पैसे को बहुत बचा कर रखते हैं. इस लिए लिए इनकी आर्थिक स्थिति स्थिर एवं बेहतर बनी रहती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)