(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Numerology: रहस्यमयी, शांत, गंभीर और मेहनती होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, ये रंग होता है इनके लिए शुभ
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म इन तारीखों में हुआ होता है. वे बहुत ही रहस्यमयी, शांत और गंभीर प्रकृति के होते हैं.
Numerology: अंक ज्योतिष या न्यूमैरोलॉजी (Numerology) ज्योतिष विज्ञान की ऐसी विधा है जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने भूत और भविष्य (Future and Past) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है. अपने भविष्य और बीते हुए कल की जानकारी करने के लिए संबंधित व्यक्ति के मूलांक का ज्ञान होना जरूरी होता है.
मूलांक 8 (Mulank 8 )
किसी भी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म तिथियों का योग होता है. किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख में हुआ है, तो उसका मूलांक 8 (Moolank 8) माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 के जातक रहस्यमयी, शांत, गंभीर और निश्छल प्रवृत्ति के होते हैं. आइये जानें इनकी और क्या विशेषता होती है.
मूलांक 8 का स्वभाव (Nature of Mulank 8)
अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 8 के जातक बहुत ही रहस्यमयी, शांत, गंभीर और निश्छल स्वभाव के होते हैं. मूलांक 8 के जातक बड़े मेहनती प्रवृति के होते हैं. ये जिस काम को शुरू करते हैं. उसे पूरा करके ही दम लेते है. ये लोग अपनी किस्मत से ज्यादा अपने कर्म पर विश्वास करते हैं. इन लोगों को दिखावा बिलकुल पसंद नहीं होता है.
मूलांक 8 के लोग हर विषय पर बहुत ही गहनता से विचार विमर्श करते हैं. ये लोग अपने काम से मतलब रखते हैं. इन्हें इधर –उधर की बातें पसंद नहीं है. ये लोग बिना बताये अपने काम को निपटा लेते हैं. इन्हें चापलूसी बिलकुल पसंद नहीं है. ये लोग न तो किसी की चापलूसी करते हैं और न ही खुद की चापलूसी करना पसंद करते हैं. मूलांक 8 के जातकों को कठिन मेहनत करने के बाद ही सफलता प्राप्त होती है.
मूलांक 8 के लिए शुभ रंग
अंक ज्योतिष में मूलांक 8 के जातक के लिए शुभ रंग हल्का नीला और काला बताया गया है. यदि ये लोग इस रंग के परदे, बेडशीट आदि का उपयोग करें तो भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.