Numerology, Mulank 9: अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिनलोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 अथवा 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 के स्वामी स्वयं मंगल देव हैं. अंक ज्योतिष में मंगल को युद्ध का देवता कहा गया है. मूलांक 9 के जातकों पर मंगल का प्रभाव विशेष रूप से होता है. मंगल के प्रभाव से इस मूलांक के लोग  बात-बात पर मर मिटने को तैयार हो जाते हैं. इनके अंदर गजब का साहस देखने को मिलाता है. हालांकि इनका ये साहस कभी-कभी दुस्साहस में बदल जाता है.


मूलांक 9 के लोगों में गुस्सा बहुत जल्द आता है. देखने में ये जितने गुस्से वाले होते हैं, अंदर से ये उतने ही कोमल मन वाले होते हैं. ये लोग प्रबंधन में माहिर होते हैं. ये अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में सफलतम व्यक्ति होते हैं.


दूसरों की दखलंदाजी नहीं है पसंद


मूलांक 9 के लोग अपनी मर्जी से जीते हैं. ये किसी दूसरे पर आश्रित होकर जीना पसंद नहीं करते हैं और नहीं ही ये लोग अपनी आलोचना ही सुनना पसंद करते हैं. अपने कार्य में किसी दूसरे का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते हैं. ये लोग बहुत ही परिश्रमी होते हैं. अपने परिश्रम के बलबूते सफलता प्राप्त करते हैं. मूलांक 9 के लोग प्राय: लापरवाह और भावुक होते हैं.


अपनी इस आदत के कारणये लोग खाते हैं धोखा


मूलांक 9 के लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी उनका उतावलापन है. ऐसे लोग दूसरों की बात सुने बिना ही युद्ध या मारपीट के लिए उतारू हो जाते हैं. अपनी इसी कमजोरी के कारण ये अक्सर गलतफहमी के भी शिकार हो जाते हैं.


मूलांक 9 के लोग जिस भी व्यक्ति पर फ़िदा हो जाएँ तो उनके लिए अपना सर्वस्व लुटाने के लिए तैयार रहते हैं. इसी कारण ये लोग अपने लव लाइफ में धोखा तो खाते ही हैं, जीवन के दूसरे क्षेत्र में भी अक्सर धोखा खा जाते हैं.  


 ​



 




 


 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.