Numerology: बहुत ऊंचाइयों पर पहुंच जाते हैं इस तारीखों में जन्मे लोग, समाज में मिलता है खूब मान-सम्मान
Numerology: ज्योतिष शास्त्र में अंको का बहुत महत्व होता है. अंकों के आधार पर किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वभाव और भविष्य के बारे में जाना जा सकता है.
Numerology: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र के माध्यम से भी किसी भी व्यक्ति के भविष्य, स्वभाव, व्यक्तित्व, आर्थिक स्थिति, वैवाहिक जीवन आदि के बारे में जाना जा सकता है. इसके लिए व्यक्ति की जन्म तिथि की जरूरत होती है. जन्म तिथि के आधार पर व्यक्ति का मूलांक ज्ञात किया जाता है. हर मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. अंक शास्त्र में कुल 9 मूलांक होते हैं. अंक शास्त्र के अनुसार, जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है. उनका मूलांक 3 होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस मूलांक के लोग बुद्धिमान और मेहनती होते हैं. ये लोग अपने काम से सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. आइये जानें इनकी और क्या-क्या विशेषताएं होती हैं?
मूलांक 3 की विशेषताएं
जीवन में बहुत उचाईयों तक जाते हैं
अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 3 के लोग बहुत बुद्धिमान और मेहनती होते हैं. वे अपने जीवन में उच्च पद प्राप्त करते है. जहां पर इन्हें धन और सम्मान दोनों प्राप्त होता है.
देवगुरु बृहस्पति की होती है विशेष कृपा
मूलांक 3 का संबंध देवगुरु बृहस्पति से होता है. इन पर भगवान बृहस्पति का प्रभाव होता है. मूलंक 3 के लोग देव गुरु को बेहद प्रिय है और वे इन पर अपनी विशेष कृपा दृष्टि रखते हैं.
आर्थिक स्थिति होती है बेहद मजूबत
अंक शास्त्र के मुताबिक, इन जातकों के पास कभी पैसों की कमी नहीं होती है. इनकी आर्थिक स्थिति बेहद अच्छी और मजबूत होती है. ये लोग बहुत मेहनती होते हैं और जिस भी कार्य को शुरू करते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते है. इन्हें हर कार्यों में सफलता मिलती ही है.
समाज और परिवार में मिलता है सम्मान
मूलांक 3 के जातकों को समाज और परिवार में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है. इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. ये लोग दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. सोच सकारात्मक होती है. समाज में इनकी अलग पहचान रहती है.
यह भी पढ़ें
Guru Margi 2022: कल गुरु मीन में होंगे मार्गी, इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.