Numerology: जल्दबाजी के चक्कर में बनते काम को बिगाड़ लेते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग
Numerology: मनुष्य के अंदर उतावलापन होता है. वह हर सफलता को बड़ी जल्दी प्राप्त करना चाहता है. जिसके चलते कभी कभी उसे नुकसान उठाना पड़ता है.
Numerology, Mulank 5: अंको का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में अंक शास्त्र (Numerology) को बहुत महत्व दिया जाता है. क्योंकि इन्हीं अंकों के आधार पर जन्म लेने वाले जातकों के भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जाता है. मनुष्य के जन्म की तारीख से ही इस बात का पता चलता है कि उसका आने वाला कल कैसा रहेगा. उसके जीवन में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अंकों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है. जिस तरह ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों का अपना एक विशेष स्थान है. उसी तरह अंक शास्त्र (Numerology) में मूलांको का भी महत्त्व है.
मूलांक 5 (Mulank 5)
जिन लोगों का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 5 (Mulank 5) होता है. मूलांक 5 वाले जातकों का स्वामी ग्रह बुध है. नवग्रहों में बुद्ध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. इसका प्रभाव मूलांक 5 वाले व्यक्तियों के ऊपर पड़ता है. मूलांक 5 वाले व्यक्तियों को अच्छे वस्त्र और श्रृंगार का शौक रहता है. इन्हें हंसी मजाक करना बहुत पसंद होता है. इस मूलांक में जन्म लेने वाले व्यक्ति स्वभाव से बहुत सरल और मिलनसार होते हैं.
हर काम को सोच समझ कर करना इनकी आदत होती है. ये लोग बात करने की कला में बहुत माहिर होते हैं. दूसरे लोगों से अपना काम निकालने में सफल रहते हैं. बहुत चतुराई से यह लोगों को अपने व्यवहार से प्रभावित कर लेते हैं.
इनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी कमी है, इनके भीतर का उतावलापन. जिसकी वजह से बहुत जल्दी सफलता प्राप्त करने के चक्कर में या बहुत जल्द बाजी में काम करने के वजह से यह अपना बना बनाया काम बिगाड़ लेते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.