Numerology Mulank 6: अंक शास्त्र भी ज्योतिष शास्त्र की तरह एक ऐसी विधा है जो किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में, उसके स्वभाव के बारे में, उनकी खूबियों एवं कमियों के बारे में जानकारी देता है. जिस तरह से किसी भी जातक की कुंडली में स्थित नवग्रहों का प्रभाव उस व्यक्ति पर पड़ता है. उसी प्रकार अंकशास्त्र के अनुसार व्यक्ति का मूलांक उसके जीवन पर प्रभाव डालता है. किसी भी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की जन्म तिथि पर निर्भर करता है.
अंक शास्त्र के अनुसार, जिस किसी भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है. तो ऐसे लोगों का मूलांक 6 होता है.
मूलांक 6 का स्वामी शुक्र ग्रह होता है. शुक्र ग्रह का असर मूलांक 6 वाले लोगों पर खूब दिखाई पड़ता है. शुक्र ग्रह से प्रभावित मूलांक 6 वाले जातक अत्यंत आकर्षक और सुंदर होते हैं. इन लोगों को दूसरे लोगों से मिलना –जुलना खूब अच्छा लगता है. ऐसे लोग अक्सर प्रेम-सबंधों से जुड़े होते हैं. इन्हें विलासिता का जीवन जीना बहुत पसंद रहता है. ये लोग खूब शानो-शौकत से रहते हैं. मूलांक 6 के लोगों को कला, संस्कृति आदि से गहरा लगाव होता है.
मूलांक 6 के लिए शुभ दिन
मूलांक 6 वाले लोगों के लिए शुभ दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार है. अंकशास्त्र के अनुसार यदि शुक्रवार का दिन 6, 15, 24 तारीख को पड़े तो मूलांक 6 के लिए अत्यंत ही शुभ होता है.
मूलांक 6 से जुड़े लोगों के लिए शुभ तिथियां
मूलांक 6 से जुड़े लोगों के लिए किसी भी माह की 6, 15 और 24 तारीखें बेहद शुभ होती हैं. ऐसे में इस अंक से जुड़े लोगों को अपने महत्वपूर्ण काम इन्हीं तिथियों पर करना चाहिए. अंक शास्त्र के मुताबिक इन अंकों पर शुरू किये गए कार्यों से शुभ फल प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.