Numerology, Mulank 6: लोगों के व्यवहार को जानने के लिए अंक ज्योतिष के जानकार अंको की मदद लेते हैं. इसी के सहारे लोगों के जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी हासिल करते हैं. मनुष्य जिस समय धरती पर जन्म लेता है, ज्योतिष की कालगणना उस समय से प्रारंभ हो जाती है. उसी के आधार पर उसकी जन्मकुंडली बनती है. उसके चरित्र का निर्धारण होता है. उसके जीवन की सफलता असफलता का आंकलन किया जाता है. मूलांक 6 में जन्म लेने वाले जातकों के संबंध में कुछ रोचक जानकारी साझा करेंगे.


मूलांक 6 (Mulank 6)


वे लोग जिनका जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ होता है उनका मूलांक 6 होता है. इन का स्वामी ग्रह शुक्र है. गुरु ग्रह होने के कारण इसका प्रभाव मूलांक 6 वाले जातकों पर हमेशा रहता है. यह बहुत ही ज्यादा आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं. इनमें लालसा की भावना बहुत ज्यादा होती है.


मूलांक 6 वालों का व्यवहार


मुलांक 6 में जन्म लेने वाले जातक बहुत ही ज्यादा रोमांटिक होते हैं. और अपने इसी रोमांटिक स्वभाव के होने के कारण यह लोगों में आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. लोगों के बीच में अपने आपको अलग दिखाने के चक्कर में यह लोग बहुत दिखावा करते हैं. अपने पहनावे को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं. हाव-भाव व्यवहार में बहुत ज्यादा बनावटीपन होता है. मुलांक 6 में जन्म लेने वाले जातक प्रकृति से बहुत ज्यादा प्रेम करते हैं.


इन्हें प्रकृति की सुंदरता को निहारना, निखारना बहुत अच्छा लगता है, यह जहां भी रहते हैं. अपने आसपास पेड़ पौधे लगाना पसंद करते हैं. पशु पक्षियों और जीव-जंतुओं की सुरक्षा करना, उन्हें देखना, उन्हें समझने की कोशिश करना, यह इनके व्यवहार में शामिल होता है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.