Numerology, Mulank 6: अंक ज्योतिष में मूलांक 6 का बेहद खास महत्व होता है. जो लोग किसी महीने की 6, 15 और 24 तारीखों को जन्मे होते हैं, उनका मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 का स्वामी शुक्र होता है. इस मूलांक वाले लोगों में दूसरों को आकर्षित करने की गजब की शक्ति होती है. इनकी इस आकर्षक शक्ति के कारण लोग इनकी ओर खिचते हुए चले आते है. ये लोग बहुत ही मिलनसार होते हैं. इनके मित्रों की संख्या बहुत अधिक होती है. लोग इनसे जुड़कर इनकी हर तरह की मदद करने को तैयार होते हैं.


धुन के होते हैं पक्के


मूलांक 06 के लोग अपनी धुन के पक्के होते हैं. जिस काम को लेकर ये ठान लेते हैं, उसे करके ही धम लेते हैं. अर्थात इनके बारे में कहा जा सकता है कि मूलंक 7 के लोग बहुत जिद्दी होते हैं. अपने काम और अपनी बात को लेकर अक्सर जिद करते पाये जाते हैं.


बिना सोचेसमझे बना लेते हैं दोस्त


मूलांक 6 शुक्र से प्रभावित होता है. शुक्र भोग–विलास और भौतिक सुखों का स्वामी होता है. इसलिए इस मूलांक के व्यक्ति बहुत ही धनी और खूबसूरत होते हैं. सौंदर्य प्रेमी होने के कारण ये लोग विपरीत लिंग के प्रति बहुत जल्द आकर्षित हो जाते हैं. कभी- कभी ये लोग बिना सोचे समझे प्रेम प्रसंग में पड़ जाते हैं और बाद में इसे लेकर उन्हें पछताना भी पड़ता है.  


रहते हैं राजसी ठाठबाट से


मूलांक 6 के लोग शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से प्रभावित होने के कारण ये लोग बहुत धनी हो जाते हैं. मूलांक 6 वाले लोगों के पास सुख–सुविधाओं की सभी चीजें मौजूद रहती हैं.  इनकी परिस्थितियां कैसी भी हो ये लोग हमेशा राजसी जीवन ही पसंद करते हैं. शुक्र की कृपा से इन्हें धन–धान्य के साथ प्रापर्टी और मकान का भी सुख मिलता है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.