Numerology: बड़े किस्मत वाले होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, हर कोई क्यों चाहते हैं इनका साथ, आइये जानें
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 वाले लोग किस्मत के बड़े धनी होते हैं. इंक व्यक्तिव बहुत ही आकर्षक होता है. आइये जानें इनकी और क्या-क्या विशेषता होती है.
![Numerology: बड़े किस्मत वाले होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, हर कोई क्यों चाहते हैं इनका साथ, आइये जानें Numerology People born on this date Mulank 7 are very lucky why everyone wants to be with them Numerology: बड़े किस्मत वाले होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, हर कोई क्यों चाहते हैं इनका साथ, आइये जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/f8285bfdb702f199353fb703b392fd331657755955_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerology, Mulank 7: अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों का जन्म किसी माह की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ है. उन लोगों का मूलांक 7 होता हे. मूलांक 7 के अंक स्वामी नेपच्यून यानि वरुण देवता माने जाते हैं. जिन व्यक्तियों का वरुण प्रधान होता है. वे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं.
जान लेते हैं दूसरे के मन की बात
अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 7 वाले लोगों के भीतर एक ऐसी क्षमता होती है कि वे अपने अतीन्द्रीय ज्ञान के द्वारा सामने वाले के मन की बात जान लेते हैं.
यात्राएं करना है बेहद पसंद
मूलांक 7 के लोगों को यात्राएं करना बेहद पसंद है. इनके पास यदि साधन हो तो ये लोग देश-विदेश की यात्राएं करने से पीछे न रहें. इनकी मौलिकता और व्यक्तित्व दूसरे लोगों से बिलकुल अलग होती है. ये लोग कुछ न कुछ सोचते रहते हैं. ये बेचैन स्वभाव के होते हैं.
होते हैं आकर्षक व्यक्तित्व के धनी
मूलांक 7 वालों का व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है. जो एक बार उनसे मिल लेता है. वह इनको कभी भूल नहीं पाता है. ये लोग जिस भी चीज में रूचि लेते हैं. उसमें कुशलता प्राप्त कर ही लेते हैं. मूलांक 7 वाले लोग एक सफल लेखक, चित्रकार और कवि मनते हैं.
मित्रों से मिलता है पूरा सहयोग
मूलांक 7 वालों को मित्रों का भरपूर सहयोग और समर्थन प्राप्त होता है. दोस्ती के मायने में ये लोग इतने धनी होते हैं कि इनके बचपन से लेकर बुढ़ापे तक कोई न कोई घनिष्ट और वफादार मित्र बना ही रहता है. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 वाले लोग जिस किसी के साथ जुड़े होते हैं. उनका भी भाग्योदय हो जाता है. यदि उसने इनका साथ छोड़ दिया तो उनकी तरक्की में फर्क आना शुरू हो जाता है. ये लोग बड़े से बड़ा जोखिम उठाने में पीछे नहीं रहते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)