Numerology: इन तारीखों में जन्मे लोगों को बड़े संघर्ष के बाद मिलती है सफलता, इनकी ये कमी खोल देती है पोल
Numerology: अंक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है. उसका मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 का संबंध शनि ग्रह से होता है.
![Numerology: इन तारीखों में जन्मे लोगों को बड़े संघर्ष के बाद मिलती है सफलता, इनकी ये कमी खोल देती है पोल Numerology People born on this date mulank 8 get success with hard work know hidden secrets of ank 8 Numerology: इन तारीखों में जन्मे लोगों को बड़े संघर्ष के बाद मिलती है सफलता, इनकी ये कमी खोल देती है पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/4d6742ea99e1da4cdae11e2c32fdce481660047172077257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerology, Mulank 8: अंक शास्त्र में मूलांक आठ वाले लोगों का स्वामी शनिदेव को माना गया है. इन लोगों पर शनि का विशेष प्रभाव रहता है, जिसके कारण मूलांक 8 के लोग किसी न किसी गलतफहमी के शिकार रहते हैं. मूलांक 8 के लोगों की यह कमी उनकी सफलता में बाधक बनती है. इन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ती है. आइये जानें इनकी और क्या विशेषतायें होती है?
मूलांक 8 की विशेषताएं
होते हैं सिद्धांतों के पक्के हिमायती
मूलांक 8 के जातकों का व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली होता है. ये लोग किसी भी चीज के बारे में गहराई से पता करना पसंद करते हैं. ये अपने विचारों को लेकर बहुत मजबूत रहते हैं. इसके विरोध की ये लोग बिल्कुल भी परवाह नहीं करते हैं. ये लोग अपने विचारों से कट्टर होते हैं और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करते हैं. अपनी भावना को किसी के भी सामने प्रकट करने में पीछे नहीं रहते.
धुन के होते हैं बड़े पक्के, कड़े संघर्ष के बाद मिलती है सफलता
मूलांक आठ के जातक धुन के पक्के होते हैं. ये लोग जिस किसी चीज को ठान लेते हैं तो उसे करके ही मानते हैं. हालांकि इन्हें सफलता अक्सर कठिन परिश्रम एवं संघर्ष के बाद ही मिलती है क्योंकि ये लोग गलतफहमियों के शिकार होते हैं. अपने इसी स्वभाव के चलते अक्सर ये खुद को तन्हा पाया करते हैं.
ये तारीखें इनके लिए होती हैं शुभ
मूलांक 8 के जातकों के लिए किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख बेहद शुभ मानी जाती है. अगर ये लोग अपना कोई भी काम इन तारीखों को शुरू करें तो उन्हें सफलता बहुत जल्द मिल सकती है. इनके स्वामी शनि होते हैं इस लिए इन्हें अपना काम शनिवार को शुरू करना चाहिए. ये दिन इनके लिए शुभ होगा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)