Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ होता है. उनके जन्म का मूलांक 9 होता है. अंक शास्त्र में 9 मूलांक का स्वामी मंगल है. मंगल के कारण मूलांक 9 वाले जातकों का स्वभाव तेज होता है. ये लोग आगे बढ़कर काम करते हैं और ऊर्जावान होते हैं. हालांकि इनका उग्र स्वभाव इनकी तरक्की में दिक्कत पैदा करता है. मूलांक 9 वाले जातकों के पास भू-संपत्ति की अधिकता होती है. इनके अंदर बहादुरी, आत्मविश्वास और निडरता भरपूर होती है.
मूलांक 9 के जातकों की विशेषताएं
ये लोग अपनी बातों को हर जगह बहुत ही सबलता के साथ रखते हैं. इसी कारण ये लोग बहुत ही तेजी से आगे बढ़ते हैं और पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह का आधिपत्य भूमि, भवन, कृषि आदि क्षेत्रों पर भी होता है. इसी लिए इन जातकों के पास कई मकान और कई भू-संपत्तियां होती हैं. ये लोग खेती के बड़े हिस्से के मालिक होते हैं. ये लोग कृषि मेंअच्छ मुनाफा कमाते हैं. मूलांक 9 के जातक स्वतंत्र रहने की प्रकृति के होते हैं. मूलांक 9 वाले मजबूत, ऊर्जावान, साहसी और निडर होते हैं. हर विपरीत परिस्थिति का बहादुरी के साथ सामना करते हैं. ऐसे लोग बोलने में भी अत्यंत माहिर होते हैं. मंगल क्रोध का प्रतीक भी है इसलिए मूलांक 9 वाले जातकों को क्रोध जल्दी आ जाता है.
इन बीमारियों से ग्रस्त होने की होती है संभावना
मूलांक 9 वाले लोग सामान्तः बुखार, सिर दर्द, चोट, रक्तविकार, उदर रोग आदि से ग्रसित हो सकते हैं. आग और केमिकल के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त होने का भय भी रहता है. इसलिए इन लोगों को सचेत रहते हुए काम करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.