Numerology: आलिया की बेटी 'Raha' का मूलांक '6' है, जानें कैसे होते है इस अंक के लोग
Numerology, Mulank 6: आलिया भट्ट की बेटी का नाम 'राहा' है जिसका जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ है. अंक ज्योतिष के मुताबिक 'राहा' (Raha) का मूलांक 6 होगा. इस मूलांक के लोग बेहद खूबसूरत और आकर्षक होते हैं.
Numerology, Mulank 6, Alia Bhatt Daughter Raha: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘राहा’ (Raha) रखा है. राहा का जन्म इस साल 6 नवंबर को हुआ था. अंक ज्योतिष के मुताबिक़, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को होता है. उनका मूलांक 6 माना जाता है. मूलांक 6 के लोग अपनी बातों और व्यवहार से किसी का भी ध्यान अपनी तरफ खीचने में माहिर होते हैं. इनका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक और खूबसूरत होता है. आइये जानें अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 6 की अन्य विशेषताएं क्या –क्या हैं?
मूलांक 6 के स्वामी ग्रह हैं शुक्र
अंक ज्योतिष में मूलांक 6 के स्वामी शुक्र माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को विलासता, धन, वैभव, रोमांस और ऐश्वर्य दाता का कारक ग्रह माना जाता है. ये प्रेम और शांति के प्रतीक हैं. ये लोग देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं. इनका शरीर सुंदर, सुडौल और मजबूत होता है. कहा जाता है कि मूलांक 6 वाले लोगों में बुढ़ापा जल्दी नहीं दिखाई देता है.
ये लोग होते हैं विश्वसनीय और शांति प्रिय
अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 6 के लोग विश्वसनीय और शांति प्रिय होने के साथ-साथ कला प्रेमी भी होते हैं. ये लोग सुन्दरता के प्रति बहुत जल्द आकर्षित हो जाते हैं. इनमें किसी को भी सम्मोहित कर लेने का गुण होता है. इनमें मानवता का प्रमुख गुण दया भावना कूट-कूट कर भरी होती है. ये लोग किसी की भी मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं.
कमाते हैं खूब धन
मूलांक 6 के लोग अपने प्रयासों से अपने जीवन में खूब धन कमाते हैं तथा खर्च करने के भी शौकिन होते हैं. ये लोग उच्च शिक्षा भी प्राप्त करते हैं. इनकी मित्र मंडली काफी बड़ी होती है. इनके मित्र इन्हें हर मोड़ पर मदद के लिए तैयार रहते हैं. फिल्म, नाटक, खान-पान, वस्त्र और आभूषण से संबंधित काम में इन्हें ज्यादा सफलता मिलने के आसार रहते हैं.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.